
द लीडर हिंदी: बरेली के फरीदपुर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने गोली मार दी. गोली उसके बायें पैर में जा धंसी. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोस्त ने गोली क्यों मारी? इसकी वजह अभी पहेली बनी हुई है. पुलिस तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके पड़ताल कर रही है.
फरीदपुर में गांव हाजीपुर खजुरिया निवासी शकुंतला ने बताया कि उनके बेटे रजत गंगवार की एयरफोर्स में नौकरी लग गई थी, लेकिन ट्रेनिंग के बीच से दोस्तों ने वापस बुला लिया. अब दूसरी जगह जॉब के लिए रजत को जाना था. इसलिए खास दोस्त ने ही गोली मार दी. हालांकि, किसी प्रकार की कोई रंजिश होने से इंकार कर दिया.
उधर, जिला अस्पताल में भर्ती रजत गंगवार का कहना है कि वह शुक्रवार रात करीब सवा 8 बजे घर लौट रहे थे. तभी ढकनी के आगे दोस्त अनिल गंगवार ने भाई सुनील गंगवार, पिता महिपाल गंगवार व एक अन्य अज्ञात के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. गोली मारने की स्पष्ट वजह रजत ने भी नहीं बताई. बताया कि आरोपियों के घर आना-जाना था. कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है. एक जॉब लग गई थी, लेकिन वापस आ गया. दूसरी लगने वाली थी.
मामले में फरीदपुर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने द लीडर हिंदी को बताया कि सूचना मिलने पर घायल युवक को रात में ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था, इसलिए बयान नहीं हो सके. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि गोली क्यों मारी गई? उधर, गोलीकांड के बाद गांव में कुछ लोग दबी जुबान में इसके पीछे प्रेम-प्रसंग को वजह बता रहे हैं. खैर, असल वजह क्या है वो पुलिस की तफ्तीश में सामने आ ही जाएगी.