बरेली में धर्म परिवर्तन पर अब पुलिस ने किसे किया गिरफ़्तार

0
60

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में धर्म परिवर्तन का शोर एक बार फिर सुनाई दिया. इसे लेकर इज़्ज़तनगर थाने के परवाना नगर मुंशी नगर में हंगामा चला. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने ग़दर मचाया. तब पुलिस हरकत में आई. एक घर पर छापा मारा गया, जिसके बारे में पुलिस को बताया गया कि वहां बच्चों को हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में प्रवेश कराया जा रहा है. इसे लेकर तनातनी चलती रही.

आख़िरकार रात में पुलिस ने कार्रवाई कर दी. तीन लोगों को पकड़कर थाने ले जाया गया. जिनको पकड़ा गया है, उनका कहना है कि धर्म परिवर्तन नहीं, प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था. जिन मंडल विहार निवासी गुलशन बहादुर की तरफ से पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है, गुलशन बहादुर का कहना है कि वो ख़ुद कार्यक्रम में जाकर बैठे थे. वहां नाबालिग़ बच्चे-बच्चियां भी मौजूद थे, जिन्हें दूसरे धर्म में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही थी. बक़ौल गुलशन बहादुर उन्हें भी नीले कवर वाली किताब दी गई. जिस पर पवित्र शस्त्र भजन संहिता और नीति वचन गोल्डन कलर से लिखा था.

उसे हाथ में पकड़ाकर उच्चाकरण कराया गया कि ईशु भगवान मैं आपकी शरण में आ गया हूं, ईसाई धर्म क़ुबूल करता हूं. ख़ैर सच क्या है, यह तो जांच के बाद साफ होगा. ईसाई बनाने के इल्ज़ाम में पुलिस ने पादरी प्रेम ज़ोनल विनोद उपाध्या, नितिन को गिरफ्तार किया है. उन्हें जेल भेजे जाने से पहले पूछताछ चल रही है. तीनों को जिस घर से पकड़ा गया है, वो किराये पर लिया गया था.https://theleaderhindi.com/former-election-strategist-now-ready-to-try-his-luck-in-politics-will-announce-party-on-october-2/