पूर्व चुनाव रणनीतिकार अब राजनीति में किस्मत आज़माने को तैयार, 2 अक्टूबर को करेंगे पार्टी की घोषणा

द लीडर हिंदी : देश की राजनीति में एक नया मोड आने वाला है.बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसी बीच चुनाव से पहले चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने रविवार को घोषणा की है कि वह 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे. उनका जून सुराज अभियान 2 अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी शुरू करेगा. प्रशांत किशोर ने जन-सुराज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि वह औपचारिक रूप से गांधी जयंती के मौके पर अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉन्च करेंगे.बतादें पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनका जन सुराज अभियान दो अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा.

उन्होंने कहा कि वो अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतरेंगे.पटना में जन सुराज अभियान के एक राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने या जानकारी दी. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती ने भी हिस्सा लिया था.प्रशांत किशोर ने कहा, ”जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि दो अक्टूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी. पार्टी का नेतृत्व कौन तय करेगा, इस पर बाद में फै़सला होगा.”प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान दो साल पहले शुरू किया था.इस अभियान के तहत प्रशांत किशोर पूरे बिहार में पैदल यात्रा करते रहे हैं. वो अपनी यात्राओं में रोजगार शिक्षा और बिहार से पलायन का मुद्दा उठाते रहे हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Crime: बरेली में सोनू का गला रेतकर लिया नासिर ने पत्नी के अपमान का बदला

यूपी के जिला बरेली में नासिर ने दो दोस्तों संग मिलकर पत्नी के अपमान का बदला सोनू का कत्ल करके लिया था. फिर सोनू की लाश को नहर फेंक दिया था.

पुष्पा 2 भी नहीं तोड़ पाई इस बॉलीवुड फिल्म का रिकार्ड, बिके थे 30 करोड़ टिकट

‘कारवां’ ने चीन में 30 करोड़ टिकट्स बेचकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया था। यह रिकॉर्ड आज तक किसी भी फिल्म ने नहीं तोड़ा है.