
बरेली में बाबा का मर्डर यूपी के ज़िला बरेली में एक बेहद सनसनीख़ेज़ वारदात हुई है. फरीदपुर में मिलक पचौमी स्थित काली माता के मंदिर में बाबा को ख़ौफ़नाक तरीक़े से क़त्ल कर दिया गया है. बेरहमी के साथ उनके सिर को ईंट से कुचला गया है. मौक़े से एक डंडा भी बरामद हुआ है. एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र और सीओ फरीदपुर समेत फ़ील्ड यूनिट की टीम मौक़ा-ए-वारदात पर है.
तफ़्तीश चल रही है. कत्ल रंजि़श की बिना पर है या फिर बाबा की जान किसी और वजह से ली गई है. फिलहाल पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन एसएसपी के स्तर से जल्द राज़फ़ाश के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं.
एसएसपी के मुताबिक़ फिलहाल शराब पीकर गुज़री शाम, विवाद की बात सामने आई है. बहरहाल, वारदात संगीन है. पुलिस संजीदगी के साथ हरकत में है. अब इस क़त्ल के राज़फ़ाश में कितना वक़्त लगेगा कह नहीं सकते. इंतज़ार करते हैं. आप भी इंतज़ार कीजिए और देखते रहिए द लीडर हिंदी खरी बात मज़बूती के साथ..