जब सीएम योगी ने कहा-‘आपने तो चाचा को ही गच्चा दे दिया’…..तो दिल्ली से हमलावर हुए सपा प्रमुख

द लीडर हिंदी : यूपी विधान मंडल सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. सीएम योगी ने शिवपाल यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.दरअसल यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत करते हुए कहा सीएम योगी ने कहा कि मैं आपको विपक्ष के नेता के रूप में चयन के लिए बधाई देता हूं. इसी दौरान सीएम योगी ने सपा विधायक शिवपाल यादव पर भी चुटकी ली.मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘यह एक अलग विषय है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारा हमेंशा ही ऐसा मात खा जाते हैं क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है.वही सीएम के इस बयान पर सदन में मौजूद चाचा शिवपाल ने भी पलवार करते हुए जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि गच्चा तो आपने भी मुझे दिया. शिवपाल इतने पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2027 में दोनों डिप्टी सीएम आपको गच्चा देंगे.वहीं चाचा शिवपाल पर दिये गए इस बयान पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलवार करते हुए कहा- उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है. दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. जिसका जवाब देने के लिए खड़े हुए सीएम योगी ने कहा, “आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. वो अलग विषय है कि आपने चचा को गच्चा दे ही दिया. चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही बार मार खा जाता है. उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. आपका मैं सम्मान करता हूं. आपको बतादें सीएम योगी ने यह व्यंग्य इसलिए दिया, क्योंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष के लिए चयनित किया.https://theleaderhindi.com/instructions-for-strict-action-against-illegal-coaching-centers-in-delhi-mayor-dr-shaili-oberoi-held-emergency-meeting-with-officers/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.