अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को कहा ‘चिरकुट’ तो अजय राय ने दे दी नसीहत

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान काफी गर्म है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जुबानी जंग इतनी आगे बढ़ गई है की अखिलेश यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर जमकर हमला बोल रहे हैं तो वही अखिलेश यादव भी पलटवार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में रार अब सामने आने लगी है मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूरी शिद्दत के साथ चुनावी मैदान में डटी हुई है तो वही इंडिया गठबंधन का हिस्सा समाजवादी पार्टी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन से समझौते के रूप में कुछ सीट अपने प्रत्याशी को दिलाना चाह रहे थे। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को एक भी सीट नहीं दी, जिसके बाद जुबानी बयान बाजियां तेज हो गई।

सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के चिरकुट नेताओं के बारे में मैं कुछ बोलना नहीं चाहता हूं मैं कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि वह अपने छोटे नेताओं को सोच समझ कर बयान देने की सलाह दे तो वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव को बड़ा नेता होने की बात कही और अखिलेश यादव को बड़ा दिल दिखाने की बात कह कर चुटकी ले ली।

सपा मुख्य अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच घोसी उपचुनाव के बाद से ही जुबानी जंग तेज हो गई थी इसके बाद इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और सपा आमने-सामने हो गई इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक होने का दम्भ भरने वाले लोगों को भी अब सपा कांग्रेस में दूरियां बढ़ती देख अचंभित है।

यह भी पढ़े- आज़म ख़ान के पत्नी और बेटे के साथ जेल जाने पर ग़ुस्से में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

Naved Majid

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…