WhatsApp ने वापस ली नई गोपनीयता नीति स्वीकार करने की समय सीमा

0
739

द लीडर : मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सएप (WhatsAap) ने अपनी विवादित निजता नीति से जुड़े अपडेट स्वीकार करने के लिए तय समय सीमा वापस की बाध्यता समाप्त कर दी है.

अब नई शर्तों को मंजूर नहीं करने वाले खातों को हटाया नहीं जाएगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी दोबारा कोई नई समय सीमा घोषित करेगी या नई नीति लागू नहीं करेगी.

यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के अगले दिन आया है. जिसमें अदालत ने व्हाट्सएप व फेसबुक की याचिका पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ( सीसीआई ) से उनकी नई नीति की जांच को लेकर जवाब मांगा था.

4 जनवरी 2021 को वॉट्सऐप ओपन करते ही यूजर्स को डिस्प्ले पर एक नया मैसेज मिला था. इस मैसेज में वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जानकारी थी.

इस पॉलिसी को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना था नहीं तो वह वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाते. इसके बाद सोशल मीडिया समेत तमाम जगहों पर कंपनी का विरोध शुरू हो गया.

कई लोग वॉट्सऐप छोड़ सिग्नल, टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने लगे. विवाद बढ़ने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय को नोटिस जारी कर इस पॉलिसी को वापस लेने को कहा था. विरोध होने पर इसे लागू करने की सीमा 15 मई कर दी गई.

नई नीति के अनुसार, यूज़र जो भी कंटेंट अपलोड , सबमिट, स्टोर, सेंड करेगा तो कंपनी उसका कहीं भी उपयोग कर सकेगा. भारत में करीब 53 करोड़ यूजर्स हैं.

अब कंपनी ने कहा है कि निजता नीति को स्वीकार नहीं करने पर भी यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. इससे पहले वॉट्सऐप ने कहा था कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक एक्सेप्ट करना ही होगा वरना ऐसा नहीं करने वाले यूजर्स का वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा या फिर यूजर इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

अब कंपनी ने इसे टाल दिया है और कहा है कि यूजर्स को आने वाले समय में इस बारे में और जानकारी दी जाएगी. कंपनी नई तारीख देगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here