WhatsApp डाउन होने से दुनियाभर में ढाई घंटे से मची है खलबली

द लीडर. पिछले ढाई घंटे से दुनियाभर में WhatsApp इस्तेमाल करने वालों में खलबली मची है. क़रीब एक घंटा तो यूज़र्स का यह जानने में निकल गया कि आख़िर WhatsApp पर पर्सनल या ग्रुप में मैसेज सेंड क्यो नहीं हो पा रहे हैं. सभी एकदूसरे से यही सवाल करते और फ़ोन पर जानकारी लेते दिखाई दिए. कंपनी ने साफ़ किया है कि इस पर काम किया जा रहा है. जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा.


वो एक पारी जिसने गावस्कर को नाचने, पठान को उछलने, हार्दिक को रोने और युवराज को किंग इज़ कोहली बैक लिखने पर मजबूर किया


WhatsApp डाउन होने से ट्विटर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है. परेशानी का पता लगने के बाद लोग मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. कुछ देर के लिए स्मार्टफ़ोन पर हमेशा ही चलती दिखाई देने वाली अंगुलियां थम गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.
WhatsApp का सर्वर पहले भी डाउन होता रहा है. पिछले साल फेसबुक के सर्वर में ख़राबी से WhatsApp नहीं चल पा रहा था. अब भी यूज़र्स को ऐप पर कनेक्टिंग लिखा हुआ दिख रहा है लेकिन मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. वॉट्सएप की मालिकाना कंपनी मेटा ने कहा कि यूज़र्स को मैसेज भेजने में आ रही है. हम जल्द ठीक करने पर काम कर रहे हैं. समस्या हल हो जाएगी.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)whatsapp photo –

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…