क्या है केजरीवाल का “रोज़गार बाज़ार 2.0”, जानें कैसे युवाओं को रोज़गार ढूंढने में करेगा मदद

0
517

द लीडर | दिल्ली सरकार जल्द ही रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल और मोबाईल एप्लीकेशन लांच करने जा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इंट्री लेवल जॉब खोजने में आसानी होगी। साथ ही, रोजगार पोर्टल 2.0 पोर्टल व ऐप्प के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के लिए जरूरी कौशल के विकास से लेकर उनके कैरियर को लेकर सलाह भी दी जाएगी।

दरअसल, दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले साल लांच किए गए रोजगार बाजार पोर्टल-1.0 (एक) की सफलता के बाद अब रोजगार बाजार-2.0 (दो) पोर्टल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह देश में अपनी तरह का पहला जाब मैचिंग डिजिटल प्लेट़फार्म होगा, जहां युवा जाब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल पर युवाओं के हुए लाखों की संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन और विभिन्न कंपनियों द्वारा किये गये लाखों नौकरियों से प्रेरित होकर दिल्ली सरकार ने इसके एडवांस वर्जन को लांच करने का फैसला लिया है, जिसमें फ्रेशर कैंडीडेट को भी जॉब सर्च में सहुलियत और साथ उनके लिए कैरियर व कौशल विकास की सेवाओं को भी जोड़ा जाना है।


यह भी पढ़े –बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कब तक : बीते 5 सालों में 2021 सबसे खतरनाक रहा, पढ़ें पूरी खबर


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान 

मनीष सिसोदिया ने बताया, ‘रोजगार बाजार 1.0 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगस्त 2020 में उस समय लॉन्च किया था, जब कोविड-19 अपने चरम पर था. यह पोर्टल बेरोजगार युवाओं और दिल्ली के छोटे व्यापारियों के लिए लाइफलाइन साबित हुआ था। इस पोर्टल पर अब तक 14 लाख बेरोजगार लॉगइन कर चुके हैं और 10 लाख रोजगार को रोजगार बाजार पोर्टल पर एडवरटाइज किया गया है। नया रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल में स्किल ट्रेनिंग, करियर गाइडेंस और जॉब मैचिंग जैसी सभी सेवाओं को एक जगह लेकर आएगा। यह अपनी तरह का अनोखा डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा।’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई अन्य सेवाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। इसमें स्किल डेवलपमेंट, करियर गाइडेंस, स्किल क्रेडेंशियलिंग और ऑटोमेटेड एनालिटिक्स सर्विसेज शामिल हैं, जो रोजगार की तलाश कर रहे लोगों की आजीविका कमाने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी। एक तरफ यह स्किलिंग और करियर गाइडेंस रोजगार की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को अपनी पसंद के करियर को चुनने और उसमें आगे बढ़ने में बदद करेंगे तो दूसरी तरफ मजबूत एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म सरकार को मजबूत पॉलिसियां बनाने के लिए अच्छी इनसाइट देगा। यह लाभ आगे चलकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी मिलेगा। क्योंकि असंगठित क्षेत्र के ज्यादातर कामगारों की डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच नहीं है, इसलिए दिल्ली सरकार उनके लिए रोजगार बाजार प्लेटफॉर्म के फिजिकल सेंटर बढ़ाएगी।’


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here