इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम बनाने पर…क्या बोले पप्पू यादव

0
21

द लीडर हिंदी: देश में जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारियां चल रही.वही दूसरती बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का कथित ऑफ़र देने के सवाल पर पूर्णिया से नव निर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ”मुझे पता नहीं कि नीतीश कुमार को किसने पीएम पद का ऑफर दिया.

ऐसी बातें कहने वाले कोई प्रूफ क्यों नहीं देते.” “अगर उन्हें पीएम पद का ऑफर दिया गया है तो उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए था. उनका नाम बिहार से पहले प्रधानमंत्री पद के तौर पर दर्ज हो जाता. वो इतिहास बना लेते. अगर उन्हें ऑफर दिया गया था तो उन्हें फौरन इसे ले लेना चाहिए था.

इससे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में आसानी हो जाती.” इसके साथ ही जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं.इसके बाद से ये चर्चा तेज़ हो गई थी कि क्या वाक़ई इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था. अब इसके समर्थन और काट में नेताओं के बयान आ रहे हैं.https://theleaderhindi.com/before-taking-oath-modi-reached-the-mausoleum-of-mahatma-gandhi-congress-took-a-jibe/