द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में आज चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली. रविवार को कई शहरों में अचानक मौसम सुहाना हो गया. तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वही हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को कुल्लू और लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे. रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 16 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है. 17 अप्रैल को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने की संभावना है. 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश में फिर बादल बरसने के आसार हैं.
आपको बतादें शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा.बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.वही प्रदेश के 12 क्षेत्रों में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार रहा. राजधानी शिमला में दोपहर के समय घने बादल छा जाने से बारिश के आसार बने, लेकिन हवाएं चलने से कुछ देर बाद मौसम सुहाना हो गया. इस दौरान रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई.
इससे घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वीकेंड पर बर्फ के दीदार को सैलानी गुलाबा और सिस्सू पहुंचे. शुक्रवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 19.1, धर्मशाला में 18.1, पालमपुर में 15.5, ऊना में 14.2, हमीरपुर में 14.1, बिलासपुर में 13.9, चंबा में 12.9, शिमला में 12.4, सोलन में 11.4, मंडी में 12.3, चंबा में 12.9, डलहौजी में 12.5, मनाली में 5.9, कल्पा में 4.8 और केलांग में 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
जानें क्षेत्र का अधिकतम तापमान
ऊना 33.8
कांगड़ा 33.6
बरठीं 33.2
हमीरपुर 32.4
सुंदरनगर 32.4
मंडी 32.2
नाहन 31.0
चंबा 30.7
बिलासपुर 34.9
धौलाकुआं 34.9
भुंतर 30.6
सोलन 30.4
धर्मशाला 29.4
शिमला 24.2
मनाली 24.2