आने वाले चुनाव के लिए BJP जल्द जारी करने वाली है उम्मीदवारों की लिस्ट

0
382

लखनऊ, आने वाले वक़्त में पश्चिम बंगाल और असम समेत कई अन्य राज्यों में चुनाव हैं जिसके लिए भाजपा सरकार अपनी पूरी जान लगाने को तैयार है । पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। 4 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसके अलावा बीजेपी बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक 3 मार्च को होगी। इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा भी शामिल रहेंगे।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मेदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है जिसके बाद जल्द ही वो सार्वजनिक भी कर दिये जाएंगे। उम्मीद लगाई जारही है कि पहले 2 राज्य यानी पश्चिम बंगाल और असम के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जासकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, भूपेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेता इस केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं, जो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाती है ।

फिलहाल BJP का फोकस पश्चिम बंगाल और असम में दिखाई दे रहा है। पश्चिम बंगाल में आए दिन पार्टी का कोई ना कोई बड़ा नेता चुनाव प्रचार के लिए जा रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए दौरा था और आने वाले वक़्त में जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का आयोजन किया जा रहा है ।

चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सभी राज्यों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here