अगले 60 घंटों में मौसम बदलेगा अपने तेवर, मुंबई में भी दिखा असर, पढ़ें ये अपडेट

0
48

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम बदला-बदला सा नजर आ रहा है. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का भी दौर चल रहा है.वही कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी देखने को मिल रही है. बता दें बीते कुछ दिनों से उत्तर पश्चिमी हिमालयन रीजन में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई थी. सोमवार से इसकी सक्रियता कुछ कम हुई ही थी कि एक बार फिर से मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे के अंदर एक बार फिर से इसी क्षेत्र में मौसम के बड़े बदलाव की आहट दिखने वाली है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक बीते 40 दिन के अंदर पांचवीं बार आए पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद इसकी सक्रियता एक बार फिर बढ़ने जा रही है.वही अनुमान यही लगाया जा रहा है कि अगले 60 घंटों के अंदर उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश समेत भारी बर्फबारी होने वाली है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 29 फरवरी से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता सोमवार देर शाम से कम हो गई थी. लेकिन अचानक बदले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते एक बार फिर से मंगलवार देर शाम से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और इससे लगाते हुए मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. विभाग के मुताबिक अगले 60 घंटों तक इन इलाकों में मौसम की बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

कंपकपा रही मायानगरी
वही उत्तर भारत के बदलते मौसम का असर मुंबई में भी देखने को मिला.उत्तर हिंदुस्थान में शीत हवाओं के सक्रिय होने की वजह से मुंबई सहित तटीय क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके कारण मुंबई और तटीय क्षेत्रों सहित पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहे हैं और मुंबई में बूंदाबांदी की स्थिति देखी जा रही है.इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हो रही है. इससे मुंबई में न केवल सर्दी का अहसास हो रहा है, बल्कि सनसनाती ठंडी हवाओं से मुंबई के लोग भी कंपकपा रहे हैं.वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड महसूस होने की भी संभावना जताई है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-complainant-kept-going-to-the-police-station-and-sp-office-got-upset-and-set-himself-on-fire-the-children-kept-calling-papa-papa/