मध्यप्रदेश में कल से शुरू होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा, सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों और मदरसे शामिल

0
71

द लीडर हिंदी : मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न की परीक्षा बुधवार 6 मार्च से शुरू होगी. इसमें करीब 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर प्रदेश में लगभग 12 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल होंगे.पांचवीं के एग्जाम 13 मार्च तक और आठवीं के 14 मार्च तक होंगे.वही एग्जाम 2.30-2.30 घंटे की एकल पालियों में आयोजित किए जाने हैं.

बता दें एमपी में इस साल 1 लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के करीब 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के मुताबीक प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में एक आईटी पोर्टल तैयार किए हैं. इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्था ऑनलाइन की गई है.

इस पोर्टल के जरिये विद्यार्थियों का सत्यापन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, केंद्र अध्यक्षों की मैपिंग, सामग्री वितरण, अधिकारियों के संपादन के साथ ही विद्यार्थियों के रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रधान की गई है. पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्य और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/weather-will-change-its-mood-in-the-next-60-hours-effect-visible-in-mumbai-also-read-this-update/

जानकारी के मताबिक परीक्षा के लिए 11 हजार 986 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इस केंद्र को बनाने में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केंद्र स्कूलों से कम दूरी पर ही हो. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर स्कूल की क्षमता के अनुसार ही बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहें. खास बात ये है कि निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न में शामिल होंगे