बिहार में उफान पर कोसी और गंगा, कटाव ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता

0
228

द लीडर हिंदी, पटना। बिहार में मॉनसून ने प्रवेश कर लिया है. प्रदेश भर में पिछले कई दिनों से रूक-रूककर लगातार बारिश हो रही है. वहीं नदियों के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े: मिल्खा सिंह का आम आदमी से फ्लाइंग सिख तक का पूरा सफर: देखिए उपलब्धियां

उफान पर कोसी और गंगा

बारिश के कारण कोसी और गंगा लगातार उफान पर है. दोनों नदियों के किनारे बसे गांवों के लिए अब कटाव एक बड़ी चिंता बनती जा रही है. बारिश और बाढ़ के दौरान कोसी हर साल अपना उग्र रूप धारण करती है.

कटाव होने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

कोसी पार भागलपुर के लोकमानपुर और सिंहकुंड के साथ गंगा किनारे बसे सबौर में तेजी से कटाव होने लगा हैं. जिससे ग्रामीणों की चिंता अब बढ़ने लगी है. कोसी में आए उफान के बाद अब नदी तेजी से पांव पसारना शुरू कर चुकी है.

यह भी पढ़े:  एनजीटी की यूपी सरकार को फटकार, कहा-राज्य के अफसर खुद को कानून से ऊपर मानते

150 घरों पर अब घोर संकट मंडराया

नदी और गांव के बीच की दूरी अब ना के बराबर है. पानी गांव घुसने के कगार पर है. वहीं ग्रामीणों के जमीन को तेजी से आगोश में ले रही है. जबकि अभी तक इससे बचाव के कोई मजबूत उपाय नहीं किये गए हैं. बालू टोला के 150 घरों पर अब घोर संकट मंडराने लगा है.

सबौर गांव हर साल झेलता है कटाव का दंश 

कोसी के उग्र रूप धारण करने के साथ ही भागलपुर में गंगा ने भी अपनी रफ्तार तेज कर ली है. गंगा किनारे बसे सबौर में लोगों को हर साल कटाव का दंश झेलना पड़ता है. इस साल बारिश शुरू होते ही कटाव ने मुश्किलें पैदा कर दी है.

यह भी पढ़े:  5 हमले, जो मस्जिद अल हरम और मदीना शहर को निशाना बनाकर हुए

प्रखंड के बरारी से लेकर रामनगर दियारा अठगामा तक के गंगा किनारे बसावट को तत्काल राहत कर असर नहीं दिख रहा है. यहां के कई इलाकों में तेजी से कटाव जारी है. देखते ही देखते किसानों की सैंकड़ो एकड़ जमीन गंगा में समा गयी.

बढ़ते जलस्तर में डूबने लगी लहलहाती फसल

खेतों में लहलहाते फसल गंगा में बढ़ते जलस्तर में डूबने लगे हैं. लोग हर साल की तरह इस साल भी निचले इलाके को खाली कर उंचे स्थल पर शरण लेने लगे हैं. भागलपुर के कहलगांव और आसपास के क्षेत्र में भी गंगा के जलस्तर में बढोतरी हुई है.

यह भी पढ़े:  इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन गलत, याची को चार हफ्ते में करना होगा साबित

गंगा के जलस्तर में 51 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज

पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 51 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.वहीं बक्सर, दीघाघाट, गांधीघाट, हाथीदह, मुंगेर वगैरह में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा किनारे बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ी है जबकि राहत कार्यों की रफ्तार बेहद सुस्त है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भी है.

यह भी पढ़े:  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष का 21 व 22 जून को लखनऊ दौरा,राजनीतक सुगबुगाहट फिर तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here