मौसम का सितम जारी: पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी…मैदानी राज्यों में कहर ढा रही गर्मी…

0
20

द लीडर हिंदी: चुनावी मौसम के बीच प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है.चिलचिलाती धूप और तपन ने हाल-बेहाल कर दिया.अप्रैल का महीना मई-जून में बदल गया.जलवायु परिवर्तन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अनेक रूप देखने को मिल रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र समेत 13 राज्यों में पारा 40 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.वहीं, पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है.इसके साथ ही पांच राज्यों में लू का कहर है. जबकि अन्य प्रदेश भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं.

मिली जानकारी के मुताबीक मौसम विभाग ने अगले पांच दिन मौसम इसी तरह रहने का अनुमान जताया है.वही कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इनमें से कई राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के साथ 14 राज्यों के विभिन्न इलाकों में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हो रही है.मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल के गंगा तटीय इलाके, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड में लू चल रही है.इनके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में कई जगह तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है.

इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए अधिक गर्मी व उमस की चेतावनी जारी की गई है.बता दें ओडिशा में सोमवार तक लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया. राज्य मे 25 अप्रैल से स्कूूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं.वही उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है.

मैदानों में तपती गर्मी, पहाड़ों पर ठंड बनीं
जहां एक तरफ मैदानी इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं तो वहीं, अप्रैल में भी हिमाचल में बर्फबारी का सिलसिला नहीं थम रहा.मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 22-23 अप्रैल के लिए बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को रोहतांग दर्रा व कोकसर में बर्फबारी हुई. कुल्लू, चंबा व धर्मशाला में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई. पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों-हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के मैदानी भागों में 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान है. आगामी 27 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने का पूर्वानुमान है.

44 डिग्री तक पहुंचेगा पूर्वी भारत में पारा
बढ़ते तापमान को लेकर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया, पूर्वी भारत में अगले चार-पांच दिन में अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद एक-दो डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. बंगाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री तक ऊपर बना हुआ है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है, इसे देखते हुए प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/lok-sabha-elections-2024-who-is-the-real-mastermind-of-the-game-of-checkmate-in-bareilly/