बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान ब्लास्ट, एक आरपीएफ जवान की मौत

द लीडर हिंदी: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी सामने आ रही है. जहां एक बड़ा हादसा हो गया है.आज सुबह 22 अप्रैल को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस की एक बोगी में ब्लास्ट होने से एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई. दरअसल मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड एक्सप्रेस के टॉयलेट में अचानक आग लग गई जिसके बाद आग बुझाने के दौरान फायर सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिसमें RPF के एक सिपाही की मौत हो गई है. घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति हो गई. बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. आरपीएफी की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई.

हालांकि अब फिलहाल मामला शांत हो गया है. मृतक RPF के जवान को पोस्टमार्टम के लिए इसके SKMCH भेज दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. स्टेशन पर मौजूद यात्री इधर-उधर भागने लगे.

दरअसल मुजफ्फरपुर से कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली वलसाड एक्सप्रेस आज सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, इसी दौरान S8 बोगी के टॉयलेट में आग लग गई, आग बुझाने के लिए RPF कर्मी विनोद यादव फायर इंस्टिगेशन सिलेंडर लेकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तभी वह सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे सिपाही की मौत हो गई. मामले के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना के बाद मौके पर RPF आईजी अमरेश कुमार भी जांच के लिए पहुंचे.

जाने कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबीक वलसाड एक्सप्रेस सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आई थी. कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने लगीं. आग की सूचना रेलवे और आरपीएफ की टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई.आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे. उन्होंने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने लगे. एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई. इसी बीच उन्होंने दूसरे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.सिलेंडर का लॉक जैसे ही खोला वैसे ही सिलेंडर ब्लास्ट कर दिया.इसमें विनोद कुमार की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंhttps://theleaderhindi.com/weather-crisis-continues-snowfall-along-with-rain-on-the-mountains-heat-is-wreaking-havoc-in-the-plain-states/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…