Watch: अमेरिका के JFK एयरपोर्ट पर सिख कैब चालक पर हमला, पगड़ी उछाली

0
1644

अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि वे न्यूयॉर्क शहर के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एक सिख कैब चालक पर हमले की खबर से “बेहद विचलित” हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को इस मुद्दे को उठाया तो अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया में कहा गया कि सिख टैक्सी चालक पर हमला “बहुत ही दुखद” घटनाक्रम है। (Sikh Cab Driver Attacked)

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया था, “न्यूयॉर्क में एक सिख टैक्सी चालक के खिलाफ हमला बहुत पीड़ादायी है। हमने अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है।” (Sikh Cab Driver Attacked)

घटना का वीडियो 5 जनवरी को पहली बार पोस्ट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, यह जानकारी अभी भी साफ नहीं है कि यह घटना वास्तव में कब और क्यों हुई।

वायरल वीडियो में एक शख्स को बार-बार सिख कैब ड्राइवर पर घूंसे मारता देखा जा सकता है। उसने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसकी पगड़ी भी उतार दी। इस दरम्यान वह ड्राइवर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था।

इस वीडियो से अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदायों में कोहराम मच गया। (Sikh Cab Driver Attacked)

एस्पेन इंस्टीट्यूट के इनक्लूसिव अमेरिका प्रोजेक्ट के निदेशक व लेखक सिमरनजीत सिंह ने ट्वीट में कहा, “जो सिख नहीं हैं, उनके लिए मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता कि आपकी पगड़ी उतरने या पगड़ी उछलते देखने का क्या मतलब है। यह इतना निराशाजनक है”।

विदेश विभाग ने एक ट्वीट में कहा, “हम जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एक सिख कैब चालक पर हमले की रिपोर्ट से काफी परेशान हैं, जिसका पिछले सप्ताह वीडियो सामने आया। विविधता ही अमेरिका को मजबूत बनाती है, और हम किसी भी तरह की घृणा-आधारित हिंसा की निंदा करते हैं”।

विदेश विभाग ने इस बात पर भी जोर दिया कि हेट क्राइम रोकने और ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी देश की है।


Watch: इन सिख युवाओं की हिम्मत पर लोग बोले- सिंह इज किंग


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here