ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का लगाया बोर्ड

द लीडर। चुनाव नजदीक है और ऐसे में सभी पार्टियां अपनी जीत का दम भर रही है। वहीं जनता को उपनी उपलब्धियां गिना रही है। लेकिन रोड न बनने से आक्रोशित बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिमरा भोगपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बोर्ड लगा दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि, 30 साल से जो भी सांसद या विधायक रहे उन्होंने चुनाव से पहले रोड बनवाने का आश्वासन दिया लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वह यहां रोड बनवाना भूल गये। उन्होंने कहा कि, गांव को जाने वाला रास्ता पिछले 30 सालों से खराब पड़ा है। गांव में नालियां भी नहीं बनी हैं जिससे बरसात होने पर पूरे रोड और गांव में कीचड़ जमा हो जाती है।

जब तक रोड नहीं… तब तक वोट नहीं

ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि, जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं। विधानसभा क्षेत्र के गांव सिमरा भोगपुर के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि, वह इस बार विधानसभा के चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने सख्त लहजे में कहा है कि, कोई भी प्रत्याशी उनके गांव में वोट मांगने के लिये न आए। उन्होंने गांव को जाने वाले रास्ते पर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लिखा और बोर्ड भी लगा दिया है।


यह भी पढ़ें: एनसीपीसीआर ने डीएम से कहा-दारूल उलूम देवबंद के फतवों पर करें कार्रवाई, SIO का रिएक्शन

 

इस बार किसी भी प्रत्याशी को नहीं करेंगे मतदान

ग्रामीणों का कहना है कि, गांव में तकरीबन 950 मतदाता हैं। यहां प्रत्याशी वोट मांगने आते हैं और रोड बनवाने का वादा भी करते हैं लेकिन जीतने के बाद नेता अपना वादा पूरा करना भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने हुंकार भरी है कि, वह इस बार किसी भी प्रत्याशी को मतदान नहीं करेंगे।

उन्होंने बताया कि, बीते कुछ दिन पहले गांव में एक मृत्यु हो गई थी जिसके शव को एम्बुलेंस से गांव में लाया गया था। रोड पर गड्ढे और कीचड़ होने से एम्बुलेंस फंस गई थी जिसपर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को धक्का लगाकर गांव के अंदर पहुंचाया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि, कोई भी सांसद और विधायक इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि, जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं है। ग्रामीणों ने गांव के बाहर बोर्ड लगाकर अपनी इस मांग को भी लिख दिया है।


यह भी पढ़ें:  मौलाना तौक़ीर रज़ा कांग्रेस के साथ, लखनऊ में गठबंधन का एलान कर भाजपा-सपा पर बोला हमला

 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…