तीरथ सिंह रावत ने सौंपा इस्तीफा, अब सीएम रेस में ये नाम सबसे आगे

द लीडर हिंदी, देहरादून। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को खत के ज़रिए अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने इस्तीफे में जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का हवाला दिया है और कहा है कि, वो अगले 6 महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते.

यह भी पढ़े: सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी यूपी के चुनावी मैदान में,लखनऊ में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का किया उद्घाटन

जेपी नड्डा को भेजे अपने खत में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, मैं 6 महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता. ये एक संवैधानिक बाध्यता है. इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्ताफा दे रहा हूं. आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें.

तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलने के लिए मांगा समय

मुख्यमंत्री रावत ने इस्तीफे की औपचारिकता पूरी करने के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है. बताया जा रहा है कि, वक्त मिलते ही तीरथ सिंह रावत गवर्नर हाउस पहुंचकर आधिकारिक तौर पर गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

यह भी पढ़े: 5 जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल, लेकिन जारी रहेगी साप्ताहिक बंदी

नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक नियुक्त

नए सीएम की तलाश के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. शनिवार सुबह 11 बजे तोमर देहरादून पहुंचेंगे. तोमर की मौजूदगी में ही बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

केंद्र की ओर से जो नाम भेजा जाएगा, उसपर विधायकों की सहमति लेने की कोशिश की जाएगी. फिर नए सीएम का एलान कर दिया जाएगा.

क्यों हटाए जा रहे हैं तीरथ सिंह रावत?

  • विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उपचुनाव नहीं होंगे.
  • अगले साल जनवरी में होगा विधानसभा चुनाव का एलान.
  • तीरथ सिंह रावत अभी किसी सदन के सदस्य नहीं.
  • सीएम बने रहने के लिए 6 महीने के भीतर सदन का सदस्य बनना ज़रूरी.
  • तीरथ सिंह रावत 10 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री बनाए गए.
  • सीएम रहते हुए तीरथ सिंह ने दिए कई विवादित बयान.

यह भी पढ़े: मुन्नवर राना के बेटे पर हमले के मामले में नया मोड़,शायर बोले-बिकरू कांड बनाने की कोशिश

कौन हो सकता है अगला सीएम ?

उत्तराखंड में बीजेपी आलाकमान किसको अगला सीएम बनाएगी, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी चार नेताओं के नाम आगे चल रहे हैं. इनमें सतपाल महाराज, रेखा खंडूरी, पुष्कर सिंह धामी और धन सिंह रावत शामिल हैं. इस वक्त सियासी गलियारों में इन तमाम नेताओं के नाम की चर्चा है.

यह भी पढ़े: चुनाव के बाद हिंसा पर कलकत्ता HC सख्त, ममता सरकार को लगाई फटकार

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.