हद कर दी उत्तराखंड सरकार! केस घटे तो अब एक दिन में गिनाई दी 53 पुरानी मौतें

0
245

 

द लीडर देहरादून।

उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग पर सरकार ने झूठ बोलने की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप रखी थी! एम्स ऋषिकेश और दून मेडिकल कॉलेज समेत तमाम सरकारी अस्पतालों में हुई मौतों के आंकड़े अब धीरे धीरे खोले जा रहे हैं। आज एम्स में अप्रेल और मई में हुई 25 मौतों को जोड़ा गया है। इसी अवधि की 15 मौतें दून मेडिकल कॉलेज और चार पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल की गिनाई गई है। मंगलवार को कुल 53 पुराने केस खोले गए हैं।
अच्छी खबर ये हो सकती है कि अगर सरकार सच बोल रही है तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई और नए संक्रमित भी मात्र 546 ही हैं। 2717 लोग अस्पतालों से ठीक होकर आज घर लौटे। यानी कोरोना अब काबू में है।
17 मई से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी मौतें गिनाने का सिलसिला शुरू किया है। अब तक 700 से ज्यादा गिना चुके। सर्वाधिक मौतें पिछले डेढ़ महीने में एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। ताज्जुब ये हो रहा है कि वहां के आंकड़े भी दबाए जा रहे थे। हरिद्वार में तो संक्रमम के मामले भी छिपाए गए। आज वहां की भी 9 मौतें पुरानी जोड़ी गई हैं।
8 जून की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में देहरादून में 136,अल्मोड़ा में43, बागेश्वर 23, चमोली 23,चंपावत 13, हरिद्वार 69, नैनीताल 56,पूरी 07, पिथिरागढ़ 87,रुद्रप्रयाग 16, टिहरी 33 उधमसिंह नगर 41 और उत्तरकाशी में 08 नए संक्रमित मिले। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 11885 हैंऔर अब तक 6797 की मौत हुई है।
उत्तराखंड सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 21 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। रविवार छह जून को 446 नए कोरोना के संक्रमित, शनिवार पांच जून को 619 लोग, शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित, गुरुवार तीन जून को 589 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार दो जून को 1003 नए संक्रमित, मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस के मामले 133 हो गए हैं जिनमे से 50 की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here