उत्तराखंड: लॉक डाउन में दर्ज मुकदमे रद्द

0
322

द लीडर देहरादून।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद हुई कैबिनेट में कुछ अहम फैसले लिए गए। कोविड 19 के अंतर्गत महामारी एक्ट में दर्ज सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सभी नए आठ मंत्रियों ने भाग लिया। हालांकि अभी किसी भी मंत्री को विभाग आवंटित नहीं किए गए। फैसला लिया गया कि कोविड 19 के अंतर्गत महामारी एक्ट में दर्ज सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में 150 से अधिक प्रवासियों लोगों के खिलाफ सम्यक धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
2016 में गठित क्षेत्रीय प्राधिकरणों को अब नक्शा पास करने का अधिकार नहीं होगा।
इसके साथ ही पहले लागू व्यवस्था जारी रहेगी। विकास प्राधिकरण व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय और सुबोध उनियाल को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here