Uttarakhand Assembly Elections : पैसे देने का वादा कर रैली में जुटाई भीड़… और फिर मुकर गए नेता जी !

0
418

द लीडर। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल चुनाव होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी है। और जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन कई नेता ऐसे भी है जो जनता से वादा कर अपना काम तो निकलवा रहे है। लेकिन जब वादा निभाने की बारी आती है तो वहां से गायब हो जाते है। बता दें कि, नेताजी ने पहले तो पैसे देने का वादा कर भीड़ जुटाई,और फिर जब काम हो गया तो नेता जी मुकर गए। नेता जी ने अपने बड़े नेताओं के सामने अपनी वाहवाही लूटने के लिए और जनता का उनको कितना समर्थन है ये दिखाने के लिए पांच सौ से लेकर तीन सौ रुपये प्रति व्यक्ति को देने का वादा कर अपनी रैली में खूब भीड़ जुटाई। लेकिन जब रैली खत्म हो गई तो नेता जी भी गायब हो गई। अब ठगी गई जनता अपने पैसों का तकाजा कर रही है। लेकिन माननीय नेता जी गायब है। जी हां ये मामला आम आदमी पार्टी के जसपुर विधानसभा के एक नेता जी है, जिन्होंने अपनी एक रैली के लिए पैसों में भीड़ तो जुटाई लेकिन पैसे भी नहीं दिए।


यह भी पढ़ें: नेता जी का 82वां जन्मदिन… जानें कैसा रहा मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर ?


 

जनता को ठग रही राजनीतिक पार्टियां ?

उत्तराखंड में पहली बार चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही आम आदमी पार्टी जहां तुफानी ढंग से अपनी रैलियां और प्रदर्शन कर रही है। वहीं उनकी पार्टी के नेता पार्टी की छवि को पूरी तरह से धूमिल करने में लगे हुए हैं, आम आदमी पार्टी अब पैसे देकर भीड़ जुटाने वाली पार्टी बनकर रह गयी है। पार्टी के नेता पहले तो भीड़ जुटाने के लिए मजदूर और गरीब तबके के लोगों को प्रलोभन देते हैं और फिर काम निकल जाने के बाद अपनी बात से मुकर जाते हैं, जिससे गरीब जनता को किस तरह से छलने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है ये देखने को मिला उधमसिंह नगर के जसपुर विधानसभा में।

जहां पार्टी के विधानसभा प्रभारी ने बीते दिनों हुई एक रैली के लिए भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को पांच सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक देने का वादा किया, महिलाएं पैसों के लालच में बड़ी संख्या में रैली में शामिल भी हुई, लेकिन रैली के बाद पैसों का इन्तजार रही महिलाओं को कुछ भी नहीं मिला, लिहाजा महिलाएं नेताजी को तलाशने लगी, लेकिन नेताजी ने रैली खत्म होने के बाद इन महिलाओं को दर्शन तक नहीं दिए।


यह भी पढ़ें:  तीन दिनों तक पाकिस्तान की कैद में रहने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को “वीर चक्र” से सम्मानित किया गया


 

नेता युनुस चौधरी ने पैसों का लालच देकर जुटाई भीड़

दरअसल, आम आदमी पार्टी के ये नेताजी कोई और नहीं युनुस चौधरी है, जिनको पार्टी ने विधानसभा जसपुर के प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी है। लेकिन जिस नेता के पीछे भीड़ भी पैसों में खरीद के आती हो, उस नेता पर पार्टी हाईकमान को इतना भरोसा होना भी लाजमी है, बहरहाल, आम आदमी पार्टी के नेता यूनुस चौधरी की पार्टी हाईकमान में भले ही कुछ भी सेटिंग हो, लेकिन पैसों से खरीदी हुई भीड़ चुनावी माहौल में पार्टी की छवि को जरूर धूमिल कर रही है।

‘एक बार AAP को मौका दें…दूसरी पार्टियों को भूल जाएंगे’

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कल एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने ऑटो चालकों यूनियन को सम्बोधित किया और आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनने के कारण दिए। उन्होंने दिल्ली का उदारहण देकर यहां के ऑटो चालकों को साधने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, एक बार उत्तराखंड में आप को मौका दें, दूसरी पार्टियों को वोट देना भूल जाएंगे। बता दें कि, देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 होने के है। इन 5 में उत्तराखंड भी शामिल है। यहां के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस-भाजपा तैयारियों में जुटी हुई हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भी जमकर चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं।


यह भी पढ़ें:  पूर्व सांसद नूरबानो के भाई अलाउद्दीन अहमद खां के बेटे अमीरुद्दीन होंगे नवाब ऑफ लोहारू


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here