उत्तराखंड में नया रिकॉर्ड: एक दिन में 4807 नए केस,34 मौतें

0
220

 

द लीडर देहरादून।

कोरोना उत्तराखंड में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। 21 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 4807 संक्रमित मिले और34 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार 20 अप्रैल को 3012 नए संक्रमित मिले थे और 27 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 24893 हो गई है। 1953 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
बुधवार को सर्वाधिक देहरादून में 1876 , नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786, उधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217, टिहरी में 185 संक्रमित मिले।

दिन में दुकानें बंद

सरकार ने शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। रविवार को पूरे उत्तराखंड में दिन में भी कर्फ्यू रहेगा। अन्य दिन दोपहर दो बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद कराई जा रही हैं। बुधवार को भी दोपहर बाद दुकानें बंद करा दी गई। आवश्यक सेवा में दूध, फल, सब्जी के साथ दवा की दुकाने हैं। सारी शिक्षण संस्थाओं को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।

106 स्थानों पर लॉकडाउन

प्रदेश में अब कुल 106 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है । देहरादून में 47, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 30, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में नौ, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच, चमोली में एक कंटेनमेंट जोन हैं।

होटल बना पेड कोविड केयर सेंटर

देहरादून प्रशासन ने राजपुर रोड स्थित होटल सॉलिटेयर एक्सप्रेस को अधिग्रहित कर लिया। यहां जिला कोविड केयर (डीसीसीसी) सेंटर बनाया गया है। अब यहां रखे जाने वाले लोगों को प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। होटल की ओर से इस राशि में नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी।

निशंक भी संक्रमित

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक चपेट में
आ गए। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अल्मोड़ा जिले में सल्ट विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के आखरी दिन वे भी जनसभा को संबोधित करने गए थे। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।


निशंक ने ट्विट किया कि-यह आप सभी को सूचित करना है कि मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। उन्होंने हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे स्वयं का परीक्षण करा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here