द लीडर : विश्व के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सिजन उत्पादक भारत में दुनिया भर से ऑक्सिजन भेजी जा रही है. मंगलवार को अमेरिका से ऑक्सिजन के 545 कंसट्रेटर भारत पहुंचे हैं. जबकि ब्रिटेन से 450 कंसट्रेटर चेन्नई आए हैं. इसी तरह संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देश पहले ही भारत की मदद को हाथ बढ़ा चुके हैं. भारत में ऑक्सिजन के संकट के कारण बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हो चुके हैं. अस्पतालों में अभी भी ऑक्सिजन की किल्लत बनी है.
कोरोना की दूसरी लहर देश पर आफत बनकर छाई है. रोजाना कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसलिए राज्यों में अब ज्यादा सख्ती बरती जाने लगी है. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू है. हरियाणा में लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उठा बैठक लगवाई हैं.
यूपी में ज्यादा कड़ाई की उम्मीद
यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. और परिणाम भी जारी हो गया है. इससे गांवों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि यूपी में कोरोना कर्फ्यू का अब ज्यादा कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : एअरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाते समय बरेली के एसडीएम की मौत, कोरोना के थे लक्षण
छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा से आने वाले यात्रियों को अब अपनी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर ही यात्रा का मौका मिलेगा. संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने ये फैसला किया है. जो मंगलवार से लागू हो गया है.