द लीडर। ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद अपनी बोल्ड ड्रेसेज की वजह से हमेशा चर्चा में तो रहती ही हैं। वहीं अब वो विवादित बयान देकर एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। बता दें कि, ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी ने बिग बॉस के घर में गार्बेज बैग के साथ ड्रेस बनाकर सबको हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं। इसी कड़ी में अब उर्फी ने मुस्लिम सामुदाय के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया है जिससे मुस्लिम समाज के लोग उनसे खफा होकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीन दिन के लिए खुद को जनसभाओं से अलग किया
मुस्लिम समाज में कभी नहीं करना चाहती शादी
दरअसल, उर्फी जावेद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वो मुस्लिम समाज में शादी नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने बताया,‘मैं एक मुस्लिम लड़की हूं लेकिन जब भी लोग सोशल मीडिया पर मुझ पर गंदे कमेंट्स करते हैं तो उसमें ज्यादातर मुस्लिम लोग होते हैं। मुझसे कहा जाता है कि, मैं उनकी इमेज खराब कर रही हूं और इस्लाम को नुकसान पहुंचा रही हूं। वो लोग मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मुस्लिम लोग अपनी महिलाओं से एक खास तरह के व्यवहार की उम्मीद करते हैं। मुझे इसी कारण इस्लाम में भरोसा नहीं है। वो लोग मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं उनके अनुसार नहीं रहती हूं।’उर्फी ने आगे बताया कि ‘मैं किसी भी धर्म को नहीं मानती हूं। वहीं उर्फी के इस बयान से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। जहां कई लोग उन्हें मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं। वहीं कई लोग उर्फी को सपोर्ट भी कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि उर्फी बिना डरे अपनी बातों को सबके सामने रखती हैं जो कि एक अच्छी बात है।
मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती- उर्फी जावेद
जैसा कि, सभी जानते हैं कि, उर्फी अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं। आए दिन वह स्टाइलिश लुक देती हैं, लेकिन वह अपने लुक से अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा है कि, वह कभी भी किसी मुस्लिम शख्स से शादी नहीं करेंगी। उर्फी जावेद ने आगे कहा कि, मैं कभी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि, मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहें शादी कर लें।
यह भी पढ़ें: अब हरिद्वार की धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान, लहराए गए हथियार
मेरे पिता एक बहुत ही रूढ़िवादी व्यक्ति थे- उर्फी
इतना ही नहीं, उर्फी ने यह भी खुलासा किया कि, जब वह लगभग 17 वर्ष की थीं, तब उन्होंने अपने पिता और परिवार को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, “मेरे पिता एक बहुत ही रूढ़िवादी व्यक्ति थे। जब मैं 17 साल की थी, तब उन्होंने मुझे और मेरे भाई-बहनों को हमारी मां के पास छोड़ दिया था। मेरी मां बहुत धार्मिक महिला हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हम पर अपना धर्म नहीं थोपा। मेरे भाई-बहन इस्लाम का पालन करते हैं और मैं नहीं करती, लेकिन वे इसे मुझ पर कभी थोपते नहीं हैं। ऐसा ही होना चाहिए। आप अपनी पत्नी और बच्चों पर अपना धर्म थोप नहीं सकते। यह दिल से आना चाहिए, अन्यथा न तो आप और न ही अल्लाह खुश होंगे।”
यह भी पढ़ें: बीजेपी की रैली में जय श्रीराम के नारे लगाने वाले इस मुस्लिम शख्स को मिली सुरक्षा ?