सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीन दिन के लिए खुद को जनसभाओं से अलग किया

0
458
Akhilesh Yadav Public Meetings
एक जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव. फाइल फोटो

द लीडर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीन दिन के लिए खुद को जनसभाओं से दूर कर लिया है. गुरुवार को इगलास की सपा-रालोद की संयुक्त रैली में भी वह शामिल नहीं हुए. अखिलेश यादव ने ऐसा किया है, क्योंकि उनकी पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. (Akhilesh Yadav Public Meetings)

यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव है. और अखिलेश यादव ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. उनकी रथ यात्रा में समर्थकों का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है.

इगलास की सपा-रालोद की रैली भी मैनपुरी की तरह ऐतिहासिक होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन गुरुवार को अखिलेश यादव ने ये सूचित किया कि वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ सक्रिय रहने की अपील की है. (Akhilesh Yadav Public Meetings)


इसे भी पढ़ें- MLA मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शां के गजल होटल के साथ 10 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क


 

एक दिन पहले ही डिपंल यादव ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना शेयर की थी. उन्होंने कहा, ”मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.” (Akhilesh Yadav Public Meetings)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here