UPTET का पेपर लीक, रद हुई परीक्षा-केंद्रों से मायूस लौटे लाखों छात्र, एसटीएफ ने 7 लोगों को उठाया

द लीडर : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक हो गया है. ये परीक्षा आज यानी 28 नवंबर को सुबह दस बजे से होनी थी. लेकिन इससे पहले ही इसका पेपर वाट्स-एप पर तैरने लगा. इससे शासन तक हड़कंप मच गया. राज्य के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीष द्विवेदी ने परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है. और कहा है कि एक महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. (UPTET Paper Leaked Cancel)

पेपर लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ को सौंपी गई है. एसटीएफ ने अब तक यूपी के विभिन्न जगहों से 7 लोगों को हिरासत में लिया है. मनीष, रवि और धर्मेंद्र से पूछताछ की जा रही है.

यूपी पुलिस ने कहा कि पेपर लीक मामले का खुलासा बड़ी सफलता है. राजकीय खर्च पर ही दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. यूपी TET की परीक्षा में 13,52,086 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जो सुबह को ही घरों से निकलकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे. बाद में पर्चा निरस्त किए जाने की खबर ने उन्हें मायूस कर दिया.

टेट परीक्षा दो पालियों में होनी थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक. और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक. (UPTET Paper Leaked Cancel)


इसे भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में दुनियाभर में प्रदर्शन, कल मुंबई में उमड़ेगा मजदूर किसानों का जनसैलाब


 

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीष द्विवेदी ने कहा कि यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना मिली है. इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है. और एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस मामले में एफआइआर कराने और यूपी एसटीएफ को जांच की जिम्मेवारी सौंप दी गई है.

पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों में भी नाराजगी है. इसको लेकर शासन की आलोचना भी की जा रही है. उधर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि बेरोजगारों का इंकबलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा. यूपी टेट का पर्चा लीक होना बीजेपी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की देन है. सरकार के कार्यकाल के आखिरी समय में युवाओं के परिश्रम और सपनों पर पानी फेर दिया गया. सरकार, माफिया तंत्र के गठजोड़ की भेंट चढ़ी एक और रोजगार परीक्षा. (UPTET Paper Leaked Cancel)

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…