जामिया RCA की श्रुति शर्मा बनीं UPSC टॉपर, 21 मुस्लिम कैंडिडेट हुए सेलेक्ट

0
541
UPSC Result 2021 Muslim Candidate
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा, दूसरी तस्वीर सैयद मुस्तफा हाशमी की है.

द लीडर : भारत की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा-2021 का रिज़ल्ट आ गया है. सोमवार को संघ लोकसेवा आयोग (UPSC)ने 685 सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें 21 मुस्लिम अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. हालांकि सूची में 100वें स्थान तक एक भी मुस्लिम छात्र जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका. और शायद इस बार कोई भी मुस्लिम आईएएस न बन पाए. (UPSC Result 2021 Muslim Candidate)

श्रुति शर्मा यूपीएएसी की टाॅपर रही हैं. उन्होंने दिल्ली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, डीयू और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. सिविल सेवा की कोचिंग के लिए भी उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी को चुना है.

चूंकि जामिया को लेकर सुदर्शन न्यूज चैनल का संपादक सुरेश च्हवाणके बाकायदा यूपीएससी जिहाद का प्रोपेगैंडा चला चुका है. और जेएनयू को किस तरह से बदनाम किया जा रहा है-वो भी सामने है. ऐसे माहौल में इन दोनों संस्थानों में पढ़ाई वाली श्रुति शर्मा यूपीएससी टॉपर बनी हैं तो इन विश्वविद्यालयों पर एक बार फिर देश फर्ख्र कर रहा है.

यूपीएससी की टॉप फोर तक लड़कियों का ही कब्जा है. अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला क्रमशा दूसरी और तीसरी टॉपर रही हैं. अब यूपीएससी में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधित्व की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पिछले साल 32 मुस्लिम अभ्यर्थी सफल हुए थे. (UPSC Result 2021 Muslim Candidate)

इस बार यूपीएससी में मुस्लिम समुदाय के जिन छात्राओं को सफलता मिली है-उनमें अरीबा मेनन की 109 रैंक है. शायद उन्हें भी आईएएस न मिल पाए. यूपीएससी की टॉप 100 सूची में जगह पाने वाले ही आईएसस रैंक में शामिल हो पाते हैं. अरीबा के मुहम्मद सुबूर ख़ान की 125 और सैय मुस्तफा हाशमी की 162 रैंक आई है.

इनके अलावा बाकी सभी अभ्यर्थियों की रैंक 200 प्लस रही है. इसमें अफनान, अरशद मुहम्मद, मुहम्मद शाकिब आलम, असरार अहमद किचलू, मुहम्मद अब्दुल, नाजिश उमर अंसारी, फैसल ख़ान, मुहम्मद कमरुद्​दीन ख़ान, मुहम्मद शाबिर, फैसल रज़ा, मासूम रजा ख़ान, आशिफ ए, सन्या, शेख मुहम्मद जैब, मुहम्मद सिद्​दीक शरीफ, होसनी मुबारक और अनवार हुसैन के नाम शामिल हैं.

यूपीएससी में चयनित उम्मीदवारों के लिए बधाईयों का सिलसिला चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है. (UPSC Result 2021 Muslim Candidate)