द लीडर : उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर चर्चा में है. असोहा इलाके के बबुरहा गांव की तीन नाबालिग बच्चियां गांव के बाहर बेहोश हालत में पाई गईं. इनमें दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है. उसका कानपुर में उपचार चल रहा है. इस दिल दहलाने वाली घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.
तीनों बच्चियां, पशुओं के लिए चारा लाने निकली थीं. बुधवार को देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इस बीच तीनों बच्चियां गांव के बाहर एक दुपट्टे से बंधी पाई गईं. उन्नाव के एसपी आनंद कुलकर्णी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा दो लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. और एक को इलाज के लिए रेफर किया गया है. घटनास्थल पर काफी झाग पड़ा मिला. पृथम दृष्टया जहर के लक्ष्ण मिले हैं. जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं.
असोहा थाना क्षेत्र में 3 लड़कियां अपने खेत में बेहोशी की हालत में मिलीं। दो लड़कियों को डॉक्टर ने मृत घोषित किया और एक को इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटनास्थल पर काफी झाग पड़ा मिला, प्रथम दृष्टया जहर के कुछ लक्षण हैं। जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं:आनन्द कुलकर्णी, SP उन्नाव pic.twitter.com/vBdB2hsYyc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021
राहुल बोले न्याय दिलाकर ही रहेंगे
घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है. लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज बनकर खड़े हैं और न्याय दिलाकर ही रहेंगे.
केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है।
लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।#Save_Unnao_Ki_Beti
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2021
उत्तर प्रदेश के एडीजी-कानून व्यवस्था ने कहा कि बच्चियों के पोस्टमार्टम से जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे. अभी परिजन जो बता रहे हैं, हम उस पर कार्रवाई कर रहे हैं.
स्वरा भास्कार ने साधा निशाना
घटना को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा, ‘और क्या होना बाकी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफा मांगा जा सके..और राष्ट्रपति शासन लागू हो?’
Make no mistake.. horror in Unnao is the result of a culture of impunity enjoyed by criminals.. especially in cases of crimes against women.. Dalit Women.. this is what happens when you sacrifice governance to the altar of the cow, the temple & a relentless politics of bigotry.. https://t.co/lMi9aRHX6n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 18, 2021