द लीडर। यूपी में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है। सपा से नाराज शिवपाल सिंह यादव आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल में पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा विधायक आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव जेल पहुंचे हैं।
शिवपाल यादव ने की आजम खान से मुलाकात
आजम खान और शिवपाल की मुलाकात में आगे की रणनीति तय होगी। दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा को मिली करारी हार के बाद इस तरह की यह पहली मुलाकात है. वहीं सियासी गलियारों में आजम और शिवपाल की मुलाकात को लेकर तरह-तरह के कयास जाने लगे हैं।
अखिलेश यादव से तल्खी के बीच शिवपाल यादव शुक्रवार की सुबह सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मिलने पहुंचे। शुक्रवार को सुबह 9.45 शिवपाल यादव जेल पहुंच गए। और उनसे बातचीत की।
यह भी पढ़ें: चाचा शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार : “बोले- अगर उन्हें लगता है कि मैं BJP के संपर्क में हूं, तो निकाल क्यों नहीं देते”
शुक्रवार को मुलाकातियों का दिन होने की वजह से शिवापाल यादव ने शुक्रवार को चुना है। वैसे एक सप्ताह पूर्व ही शिवपाल के आने के कयास लग रहे थे। उनके जेल पहुंचते ही पूरा अमला लग गया।
आजम खान सहित कई मुस्लिम नेता नाराज
समाजवादी पार्टी में आजकल अखिलेश यादव से एक तरफ आजम खान सहित कई मुस्लिम नेता नाराज चल रहे हैं तो दूसरी तरफ चाचा शिवपाल सिंह यादव से भी सियासी रार छिड़ी हुई है। इस बीच बुधवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात की।
इस पर गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, राजनीति में शिष्टाचार भेंट होती रहती हैं और होनी भी चाहिए। हम भी कहीं न कहीं अब बहुत जल्दी उनसे भेंट करना चाहेंगे। वैसे तो उनका परिवार लगातार हमारे सम्पर्क में है और शीघ्र ही हम भी कोशिश करेंगे कि आजम भाई से मुलाकात करें।
अखिलेश यादव व शिवपाल के नए रुख से दोनों की राहें जुदा होती नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि सपा नहीं चाहती कि शिवपाल यादव पार्टी में बने रहें और शिवपाल भी यहां से बाहर निकलने की वजह ढूंढ रहे हैं। उनके लिए सबसे मुफीद यही है कि, सपा उनको निष्कासित कर दे।
शिवपाल खुद पार्टी छोड़ने के मूड में नहीं
शिवपाल यादव ने गुरुवार को सपा मुखिया पर पलटवार कर अपने इरादे जता दिए हैं। वह खुद पार्टी छोड़ने के मूड में नहीं हैं। इससे उनकी विधायकी पर संकट आ सकता है। इसलिए उन्होंने खुद ही कह दिया कि, सपा चाहे तो उन्हें निकाल दे। सपा यह कदम उठाने से बचना चाहती है। अगर पार्टी से निकाला तो शिवपाल यादव परिवार व समर्थकों के बीच सहानुभूति पाएंगे। साथ ही उनकी सदस्यता खत्म कराना भी खासा मुश्किल होगा।
असल में सपा ने पिछली विधानसभा में भी शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजी थी। बाद में वह पत्र उन्होंने वापस ले लिया। लगा चाचा भतीजा अब करीब आ गए हैं। चुनाव में करीब आए भी। शिवपाल सपा विधायक हो गए लेकिन यह वक्ती समझौता साबित हुआ। नतीजे आते ही बिखरने लगा।
यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी से की अपील : कही यह बात