लखनऊ। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के मतदान का समय करीब आ गया है. 15 अप्रैल को पहले चरण के जिलों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में गुरुवार को मतदान होगा.
यह भी पढ़े: जानिए क्या होता है होम आइसोलेशन ?
यूपी पंचायत चुनाव कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जितने प्रत्याशी मैदान में हैं, उससे कहीं ज्यादा प्रत्याशी पंचायत चुनाव के पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 5,14,857 प्रत्याशी मैदान में हैं.
18 जिलों में 15 अप्रैल को मतदान
जिन 18 जिलों में 15 अप्रैल को मतदान होना है, उनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर, नगर झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जिले शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्त गाइडलाइन जारी करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करने की आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़े: UPPSC की परीक्षा में सात मुस्लिम अभ्यर्थियों को सफलता, जामियां रेजीडेंशियल कोचिंग की संचिता बनी टॉपर
चुनावी मैदान में 11749 उम्मीदवार
जिला पंचायत वार्ड के लिए कुल 12157 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 233 नामांकन रद्द होने और 175 नामांकन वापसी की वजह से 11749 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह 19313 क्षेत्र पंचायत वार्ड के लिए कुल 73954 नामांकन हुए थे, जिसमें 1401 नामांकन रद्द हो गए, जबकि 1135 नामांकन वापस हुआ. इस वजह से 71418 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं.
प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड के लिए इतने प्रत्याशी ने ठोकी ताल ?
पहले चरण में 14789 ग्राम पंचायतों के लिए 114954 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 3291 नामांकन रद्द होने एवं 3101 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के फलस्वरूप 108562 उम्मीदवार निर्वाचन हेतु चुनाव के मैदान में हैं.
यह भी पढ़े: मेजर फिल्म का टीजर जारी, सलमान खान बोले- इसे कहते हैं धमाकेदार…
इसी प्रकार 186583 ग्राम पंचायत वार्ड के लिए 108994 नामांकन किए गए थे, जिसमें 1505 नामांकन रद्द होने तथा 206 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने के फलस्वरूप 107283 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतदान के लिए तैयारी पूरी
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. चुनावों में कोई कोर-कसर न रह जाए, इस बात के पूरे इंतज़ाम किये जा रहे हैं, पुलिस बल से लेकर तमाम सुरक्षा एजंसियों को चुनावों में बारीक नज़र रखने के आदेश दिए गए हैं. खास तौर से दूसरे जिलों से सटे यूपी के जिलों में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़े: कोरोना के परेशान मरीजों के लिए इन नम्बरों पर मिल सकता है समाधान