UP Night Curfew: कमजोर पड़ने लगा कोरोना, यूपी में घटते मामलों को देखते हुए खत्म किया गया नाइट कर्फ्यू

द लीडर। देश में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं यूपी में भी कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ने लगा है. जिसको लेकर सरकार ने अब पांबदियों में कुछ ढील दे दी है. सरकार ने कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला लिया है.

प्रदेश से नाइट कर्फ्यू खत्म

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने पर राज्य सरकार ने भी एहतियातन लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर भी बड़ा फैसला लिया और प्रदेश से कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:  कर्नाटक में हिजाब को लेकर प्रोटेस्ट करने पर 15 मुस्लिम छात्राओं के ख़िलाफ एफआइआर

 

दरअसल, कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया है. बता दें कि यूपी में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक थी.

आज रात से ही लागू होगा निर्देश

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, अब प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। यह निर्देश आज रात से ही लागू होगा। वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी में सभी कार्यालय पहले की तरह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं।

नाइट कर्फ्यू हटने से व्यापारी खुश

वहीं नाइट कर्फ्यू हटा दिए जाने से व्यापारी सहित अन्य लोग खुश हैं. गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू हटाए जाने का फैसला आज राज से ही लागू हो जाएगा. वहीं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.


यह भी पढ़ें:  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिक्ष अहमद हसन का इंतक़ाल

 

लापरवाही पड़ सकती है भारी

कोविड की चाल भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. थोड़ी सी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. WHO ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. WHO का कहना है कि, अभी महामारी खत्म नहीं हुई. पूरे विश्व में करीब 70 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. ऐसे में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है.

9 जनवरी 2022 को लगाया गया था नाइट कर्फ्यू

गौरतलब है कि, यूपी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया।

इसके साथ ही इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. लेकिन अब कोविड-19 की तीसरी लहर बेहद कमजोर पड़ने पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू की पाबंदी की पूरी तरह से खत्म कर दिया है.

एक दिन पहले मिले थे 844 कोरोना केस

यूपी में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 844 कोरोना के नए मरीज मिले थे। इसके अलावा 1647 कोरोना मरीज ठीक हुए थे। कुल 1 लाख 80 हजार लोगों के टेस्ट में केवल 844 कोरोना के मरीज मिले थे। प्रदेश में अब कोरोना के 8683 एक्टिव मरीज हैं।

14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए

एक हफ्ते पहले यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी। नए नियमों में 14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए। हालांकि छात्रों और स्कूल प्रशासन से कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

वहीं, रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल के साथ ही पूरी क्षमता के साथ जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए थे।


यह भी पढ़ें: एटा में वोटिंग कल : क्या भाजपा 2017 की तरह लहराएगी परचम या विपक्षी दल मारेंगे बाजी, जानिए सभी सीटों का सियासी समीकरण ?

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…