यूपी : मदरसा बोर्ड बनवा रहा एप, शिक्षकों के साथ छात्रों को होगा ये फायदा

UP Madrasa Board App Sudents Teachers

द लीडर : उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कहा कि बोर्ड का एक एप तैयार किया जा रहा है. जिस पर पाठ्यक्रम से लेकर बोर्ड की सारी जानकारियां होंगी. यूपी डेस्क को एप बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षक अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था से जोड़ें. इसमें जो दिक्कतें आएं, उनका समाधान तलाश करें.

बरेली में टीचर्स एसोसिएशन मदारिस-ए-अरबिया और मदरसा टीचर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मदरसों में ऑलाइन शिक्षण के विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए सिंह ने ये बातें कहीं.


इसे भी पढ़ें : 16-17 जून को मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया, फिर नहीं दिखेगी जायरीन की रौनक


 

उन्होंने मदरसों और उनके शिक्षकों को प्रेरित किया कि ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी तरीके से कराएं. चूंकि इस संक्रमण काल में अमूमन सभी बोर्ड और अन्य शिक्षण संस्थान ऑनलाइन माध्यम पर आ गए हैं. अभी स्कूल-कॉलेज और मदरसे सब बंद हैं. ऐसे में मदरसा छात्रों को भी ऑनलाइन शिक्षा दी जाए. धीरे-धीरे वे इस माध्यम से वे खुद को कनेक्ट कर लेंगे.

अगर ऑनलाइन पढ़ाई में कोई कठिनाई आती है, तो मदरसा संचालक बोर्ड के साथ मिलकर इसका समाधान तलाश सकते हैं. उन्होंने संगठनों के इस विषय पर वेबिनार कराने की हौसलाअफजाई की.

1 जून से होने वाले आनलाइन प्रशिक्षण

रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने शाहजहांपुर में मदरसा शिक्षकों को 1 जून से आनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रशिक्षण को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. प्रशिक्षण को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता व बेसिक शिक्षा विभाग के विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा. इसकी जिम्मेदारी उपनिदेशक जगमोहन सिंह को दी है.


इसे भी पढ़ें : अलीगढ़ में ‘जहरीले जाम’ ने उजाड़ दी कई जिंदगियां, अब तक 71 की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


 

कार्यक्रम में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण वाराणसी मण्डल संजय मिश्रा, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बरेली मण्डल जगमोहन सिंह, मदरसा बोर्ड के सदस्य अजमल हुसैन जैदी, जिरगामुददीन, एनसीपीयूएल के सदस्य मजाहिर खान, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बदायूं रुहेल आजम, अजीमउल्लाह फरीदी, डायट प्रवक्ता मुनीश अहमद, पीके सिंह, शफाउददीन, नाजिम बेग, रियाज हुसैन असकरी, खान मोहम्मद अनवर कामरान, प्रधानाचार्य आमिर खां, मौलाना सगीर मिस्बाही, जावेद कासमी आदि ने भी विचार रखे. आयोजक इकबाल हुसैन फूल मियां ने आभार जताया. इसमें मदरसा मंजरे इस्लाम, मदरसा इशातुल उलूम, मदरसा जामिया मेहंदिया, मदरसा अशफाकिया, मदरसा जामिया नूरिया आदि से शिक्षक रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *