यूपी चुनाव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा- आ रहा हं..! बोले- झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर जनता को ठग रहा

0
402

द लीडर, लखनऊ। यूपी चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के जरिए जनता के दिलों में जगह बनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता में वासपी की कोशिशे कर रही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा करते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, आ रहा हूं…! बता दें कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस तरह से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा लगातार कर रहे हैं, उसने कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को आसमान पर बैठा दिया है।


यह भी पढ़ें : UP : आजम खान की बहू सिदरा बोलीं, हम अकेले नहीं-हमारे साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी


सपा मुख्यालय के बाहर लगी होर्डिंग आकर्षण का केंद्र बनी

जीतने के लिए जंग का जुनून पीछे छूटा, अब तो नजरें बचे दिन, घंटे और मिनट पर जा ठहरी हैं। ऐसी लखनऊ में लगी एक होर्डिंग पर अखिलेश यादव के आने के संदेश के साथ काउंटडाउन की घड़ी भी लगाई गई है। यही नहीं कार्यकर्ता ही क्या, अखिलेश का भी दावा है कि, भाजपा सरकार के कई अफसर भी उनके संपर्क में हैं। समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगी ये होर्डिंग आकर्षण का केंद्र बन गई है। यह होर्डिंग 23 अक्टूबर को लगाई गई, जो कि, अखिलेश यादव का मूल जन्मदिन है।

होर्डिंग में लिखा- आ रहा हं…!

हालांकि, दस्तावेजों के अनुसार, वह अपना जन्मदिन एक जुलाई को मनाते हैं। बहरहाल, शुभकामना संदेश देते इस होर्डिंग का आकर्षण यह है कि, इस पर अखिलेश यादव की फोटो के साथ “आ रहा हूं…!” लिखा है। साथ में 18 मार्च, 2022 के हिसाब से काउंटडाउन की घड़ी लगी है, जिसमें दिन, घंटे, मिनट और सेकंड की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को शपथ ली थी।

पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब काउंटडाउन घड़ी के बारे में सवाल पूछा तो वह बोले कि किसी कार्यकर्ता ने काउंटडाउन की होर्डिंग लगाई है। इससे पहले भी जब सपा की सरकार थी, तब मेट्रो, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए उनके दफ्तरों में काउंटडाउन घड़ी लगाई गई थी। सपा अध्यक्ष का विधानसभा चुनाव में जीत के प्रति आत्मविश्वास नजर आया। उसका बाकायदा तर्क भी दिया, बोले कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है, ये सबसे पहले अधिकारियों को पता चल जाता है। सरकार चाहे तो फोन में कोई साफ्टवेयर डाल दे। पता चल जाएगा कि कितने अफसर उनके संपर्क में आ गए हैं।


यह भी पढ़ें :  आर्यन खान केस में बुरे फंसे समीर वानखेड़े, जानिए पत्नी क्रांति वानखेड़े ने क्या कहा ?


 

अखिलेश ने सत्ता में वापसी का किया दावा 

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर हैं. अखिलेश ने फोटो ट्वीट कर सत्ता में वापसी का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मैं आ रहा हूं.. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आज झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है.


यह भी पढ़ें :  किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर आज किसान पूरे देश भर में करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन


 

झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर जनता को ठग रहा

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, पहले की सरकार में ग़रीबों के खातों में हज़ारों करोड़ों रुपया दिया जाता था आज झूठ का फूल ‘लूट का फूल’ बनकर चौबीसों घंटे जनता को ठग रहा है. आज केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार की प्राथमिकता है- ग़रीब तक की जेब काटना, ग़रीब के परिवार की मूलभत सुविधाएं छीन लेना. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका की वजह से बीजेपी जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है

अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किए जाने के सवाल पर कहा कि अब चुनाव नजदीक है और जनता भाजपा को हराने जा रही है इसीलिए इस पार्टी की सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उन्होंने सवाल किया कि, आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में मौजूद मेडिकल कॉलेजों को बजट नहीं दिया जा रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बन रहे उस चिकित्सा विश्वविद्यालय को अभी तक क्रियाशील नहीं किया गया है जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.


यह भी पढ़ें :  धर्म की आड़ : देश में मजहबी पागलपन, प्रपंच-उत्पात का राजकायम कर रही-गणेश शंकर विद्यार्थी


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here