UP Elections : सीएम योगी का अखिलेश पर वार, कहा- ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ है सपा प्रत्याशियों की सूची

0
262

द लीडर। इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें टिकी हुई है. क्योंकि इस बार चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने जा रहा है. लेकिन चुनाव से पहले राजनैतिक दल एक दूसरे पर हमलावर है. यूपी चुनाव से पहले सियासत तेज होती दिख रही है. पार्टियों ने चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें: तीन तलाक़ आंदोलन का चेहरा आला हज़रत ख़ानदान की बहू रहीं निदा ख़ान भाजपा के साथ

 

दंगाई प्रेमी और तमंचावादी है सपा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि, जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है. विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के ‘दंगाई प्रेमी’ और ‘तमंचावादी’ होने की पुष्टि करती है.

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने कैराना से नाहिद हसन का टिकट काट दिया है. नाहिद के ऊपर कई मुक़दमे दर्ज हैं. नाहिद की जगह सपा ने उनकी बहन इकरा को टिकट दिया है. शनिवार को ही नाहिद को यूपी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. नाहिद हसन को टिकट दिए जाने को लेकर बीजेपी पहले से ही हमलावर थी.

बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने एक जनहित याचिका दायर कर समाजवादी पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की मांग की थी. याचिका में अश्विनी उपाध्याय ने समाजवादी पार्टी द्वारा कैराना निर्वाचन क्षेत्र से नाहिद हसन को मैदान में उतारने को चुनौती दी थी.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश हमला बोला. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव की माफियापरस्ती और झूठे वादों का जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया को चुनौती देते हुए कहा कि, भ्रष्टाचारियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सत्ता में आने का न्योता देने वाली समाजवादी पार्टी इस बार विधानसभा चुनावों में वोटों के लिए तरस जाएगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के हमले पर पटलवार करते हुए कहा है कि, चुनाव के वक्त माफियाओं और अपराधियों का गिरोह तैयार करने के बजाय अखलेश यादव अगर पांच साल जनता के बीच जाते और उनके सुख-दुख में शामिल होते. तो उन्हें धरातल की जानकारी होती.

भाजपा सरकार में हुए विकास कार्य उनकी जुबान पर होते. रोजगार, व्यापार, स्वास्थ्य, किसानों के विकास के साथ पिछड़ों व गरीबों के हित में चल रही योजनाओं की उन्हें जानकारी होती. वो तो पांच साल तक केवल अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की लिस्ट ही तैयार करते रह गये.


यह भी पढ़ें:  मुस्लिम इंजीनियर डाना अल-सुलेमान ने किया कैंसर का पता लगाने वाली चिप का आविष्कार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here