UP Elections : यूपी में नहीं टलेगा विधानसभा चुनाव, EC ने कहा- सभी दल चाहते हैं समय पर हो चुनाव

द लीडर। यूपी में अब चुनाव नहीं टलेगा बल्कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए यूपी समेत अन्य राज्यों में चुनाव किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 3 तीन तक चुनावी तैयारियों का जायाजा लेने के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि, सभी राजनीतिक दल यूपी में समय से चुनाव चाहते हैं। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों से राय ली गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी की कोशिश की। पुलिस प्रशासन से भी इंतजाम पर बात की गई है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर हो चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की। महिलाओं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर और महिलाओं मतदाताओं की पहचान की व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई है। कुछ दलों ने कुछ अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया। अधिकतर राजनीतिक दलों ने धनबल, शराब आदि के प्रयोग को लेकर लेकर चिंता जाहिर की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की।


यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले मुल्क ने रोहिंग्याओं को दुत्कारकर किया समुद्री लहरों के हवाले

 

11 हजार बूथ बढ़ाए गए

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर हैं। यूपी में 52 लाख से ज्यादा नए वोटर्स हैं। 800 पोलिंग स्टेशन पर महिला पोलिंग अधिकारी की तैनाती होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि, 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, कोरोना की वजह से बूथों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या में कमी की गई है। इसके लिए पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, इस बार बुजुर्गों-दिव्यांगों और कोरोना संक्रमितों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि, राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा. फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी. चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटा बढ़ा दिया है. पहले यूपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होती थी. लेकिन अब 6 बजे तक होगी.

जानें चुनाव आयोग की बड़ी बातें ?

  • 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी.
  • रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है.
  • पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है.
  • 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था. वोटिंग % घटना चिंता का विषय है.
  • राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे. अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं.
  • SSR 2022 के अनुसार, अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं.
  • CEC ने कहा कि, फ्रंटलाइन पोलिंग वर्कर्स फुली वैक्सीनेटेड होंगे और यह निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्य में हर किसी को कम से कम एक डोज लगी हो.
  • उन्होंने कहा, यूपी के अधिकारियों ने हमें बताया है कि, 50 प्रतिशत आबादी फुली वैक्सीनेटेड है और राज्य में अब तक सिर्फ 4 केस ओमिक्रोन के मिले हैं.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव टालने को कहा था और पीएम मोदी से चुनावी रैली बैन करने का भी अनुरोध किया था. इसके बाद चुनावी टीम ने यूपी का दौरा किया था.
  • उत्तर प्रदेश के अलावा 2022 की शुरुआत में गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ें:  ‘बापू’ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…