यूपी : आख़िरी चरण में काशी बना चुनावी अखाड़ा, अखिलेश के मंच से ममता का भाजपा को चैलेंज

0
380
UP Election Last Phase
यूपी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के मंच से फुटबाल उछालकर खेला होवे का चैलेंज देती हुईं.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आख़िरी दौर में है. सात मार्च को 7वें चरण की वोटिंग है. 9 ज़िलों की 54 सीटों पर मतदान होगा. इसमें बनारस, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र ज़िले शामिल हैं. पिछले छह चरणों में राज्य की 403 में से 349 सीटों पर चुनाव हो चुका है. लेकिन आख़िरी चरण का चुनाव काफी दिलचस्प है. ख़ासतौर से बनारस में. (UP Election Last Phase)

यहां भाजपा, सपा और कांग्रेस-तीनों दल अपनी पूरी ताक़त झोंके हैं. समाजवादी पार्टी के पक्ष में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बनारस में रैली कर चुकी हैं. जहां उन्होंने बंगाल चुनाव का प्रचलित नारा-खेला होवै दोहराया.

काशी पहुंचीं ममता बनर्जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. उनकी गाड़ी रोककर काले झंडे दिखाए थे. बाद में जब वह काशी में पूजा करने पहुंचीं तो भी विरोध हुआ-इस पर ममता बनर्जी सीढ़ियों पर ही धरने पर बैठ गईं थीं.


इसे भी पढ़ें- UP Chunav : रिज़ल्ट से पहले चर्चा तो बस यही-अखिलेश आ रहे हैं या नहीं आ रहे


 

काशी में भाजपाईयों के विरोध को लेकर ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के मंच से भाजपा पर हमले किए. उन्होंने कहा कि मुझे जिस तरह से रोका गया है-उससे ये साबित हो रहा है कि यूपी में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. (UP Election Last Phase)

उधर अखिलेश यादव भी भाजपा पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने गृहमंत्री का नाम लिए बग़ैर कहा कि मोदी सरकार के दो नंबर के मंत्री का बेटा बीसीसीआई में कैसे शामिल हो गया.

छह चरणों के चुनाव के बाद अखिलेश यादव का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. ये यूं ही नहीं है. उनकी रैलियों में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है. वो लगातार उनका उत्साह बढ़ा रही है. अखिलेश यादव ने कहा-ये पहली बार है जब जनता खुद ही बदलाव की उम्मीद में बेकरार है.

यूपी चुनाव कवर रही मैनस्ट्रीम मीडिया को गौर से देखें तो चुनाव से पहले जो उसके तेवर थे. वो भी अब बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. और ब्यूरोक्रेसी के सुर भी बदल रहे हैं. (UP Election Last Phase)

ये सारे सारे संकेत हैं जो समाजवादी पार्टी को दम और आम जन को बदलाव का संकेत दे रहे हैं. बहरहाल, आखिरी चरण में जहां पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी की सभी सीटें जीतने के लिए जी-जान से जुटी है. तो सपा भी पूरी दम लगाए हुए है.

पूर्वांचल की आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर यहां सपा गठबंधन मज़बूत माना जा रहा है. मऊ में इस बार मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मैदान में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे चुनाव के बाद छह महीने तक किसी के भी तबादले की बात कहते सुने जा रहे हैं. आखिरी चरण में भाजपा इस वीडियो के सहारे सपा राज की क़ानून व्यवस्था को घेरने में जुट गई है. इसमें कितनी सफल होती है-इसके लिए 10 मार्च तक का इंतज़ार करना होगा. (UP Election Last Phase)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here