
द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन के रोज़ तंजीम उलमा-ए-इस्लाम ने मुस्लिम एजेंडा जारी किया है. इस उम्मीद के साथ कि राजनीतिक दल अल्पसंख्यक मुसलमानों की इन 16 मांगों को अपने घोषणा पत्र में जगह दें. ये एजेंडा कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा के प्रमुखों को भी भेजा गया है. जिसमें नबी की शान में गुस्ताखी के मामले रोकने के लिए क़ानून बनाने से लेकर शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार तक के तमाम बिंदु शामिल हैं. तंजीम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, जोकि दरगाह आला हज़रत से भी जुड़े हैं. देखिए उन्होंने इस मुद्दे पर क्या कहा. (Muslim Agenda UP Election)