Watch: भीमा कोरेगांव के अरबी सैनिक

0
1041
युद्ध की वजह और नतीजों को लेकर बहस बरकरार है। कुछ का दावा है, अछूत जाति के महार सैनिकों ने पेशवा सेना को उसके अत्याचार के कारण खदेड़ा। जबकि कुछ का मानना है कि इस युद्ध में पेशवा सेना की पराजय ने अंग्रेजों की सत्ता को मजबूत किया। युद्ध में हलाक महार सैनिकों की याद में शौर्य दिवस मनाने पर चार साल पहले कोरेगांव में हिंसा हो चुकी है। हिंसा के आरोप में कई जानी-मानी हस्तियां जेल में हैं. इनमें तेलुगु कवि वरवर राव से लेकर बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के परिजन व प्रसिद्ध बुद्धिजीवी आनंद तेलतुंबड़े शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here