द लीडर : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सरकार मार्च में चुनाव कराने की तैयारी में है. 15 फरवरी तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. राज्य के पंचायती राजमंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के कहा कि 15 से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे.
हालांकि इस बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा भी है. शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा 14 जनवरी को होने वाली बैठक में परीक्षा तिथि पर फैसला करेंगे. चुनाव के लिए मतदाता सूचियां प्रकाशित हो चुकी हैं. फरवरी तक ग्राम प्रधानों के बोर्ड हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 के चुनाव में राज्य में करीब 59,062 ग्राम पंचायतें थीं. इस बार पंचायतों का ये आंकड़ा इस बार बढ़ सकता है.