UP Block Pramukh Chunav : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- भाजपा प्रत्याशियों ने 825 में से 635 सीटें जीतीं, सपा को 51 सीटें मिलीं

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लॉक प्रमुख) चुनाव के अधिकांश नतीजे घोषित हो चुके हैं. जबकि अन्य सीटों पर मतगणना अभी चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि 635 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल के प्रत्याशी विजयी रहे हैं. वहीं, सपा को 51 सीटें मिलीं हैं. सूबे में 349 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि 476 सीटों पर मतदान कराया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम प्रेस कांफ्रेंसिंग करते हुए बताया कि कुल 825 सीटों पर हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने करीब 635 सीटों पर जीत हासिल की है. उन्होंने जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

उन्होंने बताया कि 825 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 735 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इसके अलावा सहयोगी अपना दल को 14 सीटों और 76 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए उतारा था. शनिवार करीब छह बजे तक 635 सीटों पर भाजपा व उसके सहयोगी प्रत्याशी जीत चुके हैं. जबकि अन्य सीटों पर मतगणना अभी चल रही है. पूरे नतीजे आने पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.

उधर, समाजवादी पार्टी को करीब 51 सीटें मिली हैं. सपा तिहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है.

मतदान के दौरान कई जिलों में मारपीट, फायरिंग व लाठीचार्ज

मतदान के दौरान हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, उन्नाव समेत कई जिलों में मारपीट, फायरिंग व लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं है. इटावा में एसपी सिटी तो उन्नाव में पत्रकार की पिटाई की गई.

इटावा में फायरिंग, एसपी सिटी की पिटाई, वोटिंग रूकी

इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में मतदान के दौरान बड़ा बवाल हो गया. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़पुरा के उदी चौराहे पर दर्जनों राउंड फायरिंग की. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी भिड़ गए. चर्चा है कि इस दौरान एसपी सिटी प्रशांत कुमार से भी जमकर मारपीट की गई. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह भाजपाइयों द्वारा बम लेकर आने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. इटावा में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया द्वारा वोटिंग की प्रक्रिया रूकवाने की भी सूचना है.

https://twitter.com/ShayarImran/status/1413802769505570822?s=20

उन्नाव में सरेराह सीडीओ ने पत्रकार को पीटा

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं में टकराव और पुलिस के लाठीचार्ज की तमाम खबरें सामने आ रही है, लेकिन उन्नाव में तो हद तब हो गई, जब मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल मियागंज ब्लॉक में खुद ही सरेराह पत्रकार को पीटने लगे.

भाजपा विधायक बम्बा लाल के समर्थकों ने भी पत्रकार की जमकर पिटाई की. कानून व्यवस्था को संभालने के बजाय नौकरशाह सीडीओ खुद ही सरकारी प्रोटोकॉल और कानून तोड़ते नजर आए. इस घटना को लेकर उन्नाव के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर बड़े सवाल हो रहे हैं.

हमीरपुर में जमकर बवाल, लाठीचार्ज

मतदान के दौरान हमीरपुर में भाजपा-सपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. मारपीट के दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस को स्थिति संभालने के लिए ब्लाक के अंदर लाठीचार्ज करना पड़ा. हमीरपुर में बवाल होने के बाद अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन को चौकन्ना रहने की हिदायत दी गई है.


ये भी पढ़े : Block Pramukh Chunav UP : कपड़े रितु सिंह के फटे, नंगी यूपी की सियासत हुई


सीतापुर में गाड़ी से मिट्टी तेल, 50 डंडे बरामद

वहीं, सीतापुर जिले के पहला में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की गाड़ी से पुलिस ने बेरिकेडिंग पर चेकिंग में मिट्टी का तेल और 50 डंडे बरामद किए हैं. चर्चा गाड़ी में अवैध असलहा मिलने की भी हो रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है.

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1413793203866664963?s=20

उन्नाव में बीडीसी सदस्यों को दौड़ाकर पीटा

ब्लॉक प्रमुख चुनावों में खुलकर गुंडई जारी है. हमीरपुर के बाद उन्नाव में भी जमकर गड़बड़ी हो रही है. यहां पुलिस की मौजूदगी में दबंग बीडीसी सदस्यों को वोट डालने से रोक रहे हैं. मतदान के लिए पहुंचे कई बीडीसी सदस्यों की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई लगाई गई. वहीं, मतदान की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी दबंगों ने घेर लिया. उनके साथ हाथापाई की कोशिश की गई.

सिद्धार्थनगर में भाजपाइयों ने बीडीसी को पीटा

सिद्धार्थनगर में भी मतदान के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है. यहां प्रशासन पर सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने हंगामा किया. आरोप है कि नौगढ़ ब्लाक में पुलिस की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने जा रहे बीडीसी सदस्य को खींच लिया और जमकर पीटा. पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह बीडीसी सदस्य को ही वहां से भगा दिया.

एडीजी बोले, कहीं कोई हिंसा नहीं हुई

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि श्रावस्ती को छोड़कर सभी जिलों में ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव चल रहे हैं. दोपहर 1:20 बजे तक 457 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. नारेबाजी भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया है. कोई हिंसा नहीं हुई है. जो कोई भी अवहेलना करेगा उसे दंडित करना सुनिश्चित करेंगे.

आज ही नतीजे हाेंगे जारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, कुल 1778 नामांकन हुए थे, इनमें से 68 पर्चे जांच के बाद खारिज हो गए. वहीं, 187 उम्मीदवारों ने अपनी मर्जी से नामांकन वापस ले लिया था. फिलहाल 476 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है, जो 3 बजे तक चलेगी. इसके बाद आज ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

नामांकन के दौरान हुआ था जमकर बवाल

ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान कई जिलों में बवाल हुआ था. भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, फायरिंग और बमबारी की घटनाएं हुई थी. इसे देखते हुए चुनाव में पुलिस प्रशासन पहले से अलर्ट है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…