ठंडा ठंडा.. कूल कूल.. बना यूपी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

द लीडर हिंदी : यूपी में अभी कोहरे के साथ गलन बरकरार रहने वाली है. लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली है. पूरी जनवरी ठंड ने अपनी कहर जारी रखा है. बता दें शनिवार की सुबह राज्य के ज्यादातर जिलों में कोहरे से दिन की शुरूआत हुई.

शुक्रवार की रात से कोहरा पड़ना शुरू हो गया था. ठंडी हवाएं तापमान को और कम करती रहीं. शुक्रवार को कानपुर और सोनभद्र में सबसे पारा तीन डिग्री तक नीचे चला गया. यह यूपी में न्यूनतम रहा.वही राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई.

गुरुवार को भी सुबह 8 बजे तक की विजबिलटी 50 मीटर तक रही.उत्तरी-पश्चिमी से आने वाली बर्फीली हवाओं और गलन की वजह से ठंड से राहत नहीं है.

इसके पहले शुक्रवार को भी मध्य यूपी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे और गलन बनी रही.लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक रही. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक ठंड परेशान करने वाली रहेगी. मंगलवार से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है.

शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. शनिवार को भी अधिकतम तापमान ऐसा ही रह सकता है. खिलखिलाती धूप निकलने की संभावना अभी नहीं है.

29 जनवरी तक घने कोहरे और कोल्ड डे जारी रहने के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, उत्तर पूर्व राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पछुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है.वही 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने, घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं.

यूपी के इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर
आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…