UP : बरेली में सिरफिरे आशिक ने 18 साल की लड़की को 7 गोलियां मारीं, तमंचा लेकर SSP ऑफिस पहुंचा

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक-तरफा प्रेम में बौराए एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या क्रूर है लेकिन उसने इस हत्या में क्रूरता की भी सारी हदें पार कर डालीं. एक-दो नहीं बल्कि 7 गोलियों से उजाला का बदन छलनी कर दिया. मंगलवार को आरोपी रजनीश तमंचा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया. (Bareilly Murder Shot Lover)

घटना सोमवार रात की है. बरेली के फतेहगंज पूर्वी के एक गांव की उजाला अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक से जा रही थीं. आरोप है कि इसी बीच रजनीश ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बाइक नीचे गिरी तो पहले उसने उजाला को बाल पकड़कर खींचा. अपनी नफरत का इजार किया. और फिर एक पर एक, छह-सात गोलियां उजाला के शरीर में उतार दीं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बीच सड़क पर हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई. आरोपी रजनीश वहां से भाग गया. उसकी दबिश के लिए पुलिस ने रात को ही चार टीमें गठित की थीं. लेकिन मंगलवार तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. बल्कि मंगलवार को खुद ही एसएसपी के दफ्तर पहुंचकर सरेंडर किया है. (Bareilly Murder Shot Lover)


इसे भी पढ़ें-यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने अली जैदी, 15 सालों से था वसीम रिजवी का कब्जा


 

अपनी तरह की यह पहली घटना है, जब हत्या के बाद कोई हत्यारोपित ज़िले के सबसे बड़े पुलिस अफसर के पास आला-ए-क़त्ल यानी तमंचा लेकर पहुंचा. थाने की पुलिस उसे गांव डबरोली से लेकर दिल्ली तक तलाश रही थी. मंगलवार को दोपहर वह एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आफिस में पहुंच गया.

एसएसपी उससे एक दरवाजे़ के फासले पर थे, पीआरओ ने जब गले में गमछा डाले युवक से पूछा कैसे आए. उसका यह जवाब सुनकर कि प्रेमिका उजाला को मारकर सरेंडर करने के लिए आया हूं और अंटी से तमंचा निकाल लिया. उसकी यह बात सुनकर और तमंचा देखकर पीआरओ के होश उड़ गए. हत्यारोपी से तमंचा ले लिया गया. फोर्स मंगाकर उसे कोतवाली भेज दिया गया.

पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई थी. इस संभावना के साथ कि लड़की के दूरी बनाने पर ही शायद उसने हत्या की है. पुलिस का संदेह काफी हद तक सही भी निकला है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, अभियुक्त ने जिस हथियार से लड़की की हत्या की थी. वो हथियार भी साथ लाया है. इस मामले में फतेहगंज पूर्वी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि वो चार साल से लड़की से प्रेम करता था. दोनों के बीच शादी की भी बात चल रही थी. लड़के ने बताया कि उसका काफी पैसा भी खर्च हो गया है. इसीलिए उसने हत्या की है. उसने और भी कई आरोप लगाए हैं. (Bareilly Murder Shot Lover)

उसने बताया कि प्लानिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया है. हमें जानकारी मिली को वो अपने मौसेरे भाई के साथ बाहर जा रही है.

 

.वजह यह बताई कि उसने ज़मीन, आटो और ज़ेवर बिकवा दिया. इसके बाद भी उसने धोखा दिया. चौंकाने वाली बात यह कही कि तमंचास प्रेमिका ने ही उसे दिया था. बहरहाल जिस तरह हत्यारोपी तमंचा लेकर सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसएसपी दफ्तर पहुंचा, उससे जिले की पुलिस और अभिसूचना तंत्र सवालों के घेरे में ज़रूर आ गया है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…