मेरठ से दिल्ली जाते वक़्त ओवैसी पर हमला, गाड़ी पर अंधाधुंध चार राउंड फायर

द लीडर : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM)के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्​दीन ओवैसी पर मेरठ से दिल्ली जाते वक़्त छिजारसी टोल प्लाज़ा के पास हमला हुआ है. उनकी गाड़ी पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं. गाड़ी बुलेट प्रूफ थी. इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है. और ओवैसी भी महफूज़ हैं. हमलावर हथरियार छोड़कर भाग गए. (Attack on Asaduddin Owaisi)

ओवैसी ने खुद घटना की जानकारी साझा की है. बहरहाल घटनास्थल से वह दूसरी गाड़ी से दिल्ली के लिए निकल गए हैं. पश्चिमी यूपी में ओवैसी लगातार डोर-टू-डोर कैंपन कर वोट मांग रहे हैं. उनकी सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को वह गाज़ियाबाद के डासना में थे.

गुरुवार को प्रचार के बाद वह गाड़ी से ही दिल्ली के लिए लौट रहे थे कि रास्ते में उनके काफिले पर हमला हो गया. ओवैसी ने कहा कि तीन-चार हमलावर थे. जो वहां से भागने में कामयाब रहे. उनकी गाड़ी पर गोलियां के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. (Attack on Asaduddin Owaisi)

इसी गाड़ी में सवार थे ओवैसी. जिसमें गोलियों के सुराग नज़र आ रहे हैं.

ओवैसी पर हमले की घटना से हड़कंप मच गया है. और यूपी की क़ानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं. उधर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

  • Ateeq Khan

    Related Posts

    हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

    द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

    मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

    द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…