गठबंधन की अटकलों पर बोले राजभर, बीजेपी की डूबती नैया पर हम नहीं होंगे सवार

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने छोटे दलों को लुभाने की कोशिश कर दी है. बीजेपी ने एक बार फिर ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पर डोरे डाल रही थी, लेकिन राजभर ने ऐलान कर दिया है कि, वो बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

यह भी पढ़े: ED के रडार पर आई मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी, जानिए क्या है मामला

बीजेपी की डूबती नैया, हम नहीं होंगे सवार

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट करके कहा कि, भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है, हो जाये, पर हम सवार नहीं होंगे, जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ों की याद आती है जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है, हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे साठे चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ.

 

यूपी में शिक्षक भर्ती में पिछड़ों का हक लुटा- राजभर

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, यूपी में शिक्षक भर्ती में पिछड़ों का हक लुटा, पिछड़ों को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुंह से पिछड़ों के बीच मे वोट मांगने आएगी, इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़ा याद आते हैं, हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी यूपी में भाजपा को हराना चाहते है हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है.

यह भी पढ़े:  PM मोदी और CM योगी की मीटिंग खत्म, अब जेपी नड्डा से मिलेंगे मुख्यमंत्री

राजभर को साधने में जुटी थी बीजेपी

बीजेपी ने ओमप्रकाश राजभर के साथ एक बार फिर गठबंधन करने की कोशिश शुरू की थी. पूर्वांचल के एक बड़े बीजेपी नेता के जरिए ओमप्रकाश राजभर से संपर्क किया जा रहा था. पूर्वांचल के यह नेता दिल्ली दरबार से बेहद करीब बताए जाते हैं. इतना ही नहीं ओम प्रकाश राजभर के साथ भी उनके अच्छे रिश्ते हैं.

राजभर के साथ बीजेपी के बड़े नेता ने की थी बात

सूत्रों की मानें तो, ओम प्रकाश राजभर के साथ बीजेपी के बड़े नेता की दो दौर की बातचीत भी हो गई थी. इस दौरान रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने के साथ-साथ उन्हें योगी कैबिनेट में दोबारा से एंट्री का भरोसा दिलाया गया. हालांकि, ओम प्रकाश राजभर नहीं माने, उन्होंने खुलकर बीजेपी के साथ गठबंधन करने के इनकार दिया है.

यह भी पढ़े:  दिल्ली पहुंची राजस्थान की सियासी लड़ाई, केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे पायलट

छोटे दलों से फिर गठबंधन कर रही है बीजेपी

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने समीकरण और गठबंधन को पूरी तरीके से दुरुस्त करना चाहती है. इसी क्रम में बीजेपी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ संपर्क किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

पूर्वांचल में राजभर अहम फैक्टर

पूर्वांचल के कई जिलों में राजभर समुदाय का वोट राजनीतिक समीकरण बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है. यूपी में राजभर समुदाय की आबादी करीब 3 फीसदी है, लेकिन पूर्वांचल के जिलों में राजभर मतदाताओं की संख्या 12 से 22 फीसदी है.

यह भी पढ़े:  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू नजरबंद

सूबे की करीब चार दर्जन सीटों पर असर रखता है राजभर समुदाय

राजभर समुदाय घाघरा नदी के दोनों ओर की सियासत को प्रभावित करता है. गाजीपुर, चंदौली, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, लालगंज, अंबेडकरनगर, मछलीशहर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही में इनकी अच्छी खासी आबादी है, जो सूबे की करीब चार दर्जन विधानसभा सीटों पर असर रखते हैं.

बीजेपी ने अनिल राजभर को मोर्चे पर लगाया

ओमप्रकाश राजभर से दूरी के बाद यूपी की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने राजभर वोटों को साधने के लिए अनिल राजभर को मोर्चे पर लगाया है. उन्हें राजभर के नेता के तौर पर बीजेपी लगातार प्रोजेक्ट कर रही है, जिसके लिए ओम प्रकाश को गृह जिला बलिया का प्रभारी भी पार्टी ने बना रखा है.

यह भी पढ़े:  मुंबई में 102 और भोपाल में 104 के ऊपर बिक रहा पेट्रोल, जानें अपने राज्य का हाल

इसके बावजूद पंचायत चुनाव में जिस तरह से पूर्वांचल में राजभर समुदाय ने ओम प्रकाश के पक्ष में लामबंद रहे. इतना ही नहीं गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, बलिया और आजमगढ़ में कई सीटें मिली हैं, जिसके चलते दोबारा से बीजेपी में लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…