यूपी में किसके साथ जाएंगे मुस्लिम मतदाता, ओवैसी को लेकर क्या है AMU के छात्रों की राय

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिशें रफ्तार पकड़ने लगी हैं. इसमें हैदराबाद से सांसद असद्​दुदीन ओवैसी की AIMIM की एंट्री ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. हालांकि सेकुलर दल AIMIM पर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप मढ़ रहे हैं. इसके जवाब में ओवैसी भी 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा इलेक्शन का सिजरा खोल रहे हैं.

इस तर्क के साथ कि उन चुनावों में AIMIM नहीं लड़ी थी. फिर कैसे सपा-बसपा और कांग्रेस हारती रहीं. लेकिन यूपी के मुसलमानों के मन में क्या है? क्या वे ओवैसी के साथ जाएंगे? उनकी सभाओं में उमड़ती भीड़ क्यों राजनीतिक दलों में बैचैनी पैदा किए है. क्या ये भीड़ वोटों में बदल पाएगी. इस मुद्​दे पर सुनिए एएमयू के छात्रनेता और सपा की प्रवक्ता सुमैया राणा ने क्या कहती हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.