केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और नितेश राणे को दिशा सालियान की मौत के मामले में किया तलब, नोटिस जारी

0
525

द लीडर। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे बीजेपी विधायक नितेश राणे की मुश्किलें बढ़ गई है. दिशा सालियान की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे को तलब किया गया है.

मालवानी थाना पुलिस ने नारायण राणे को 4 मार्च को सुबह 11 बजे बयान दर्ज़ कराने और नितेश राणे को 3 मार्च को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. इससे पहले दिशा सालियान के परिजनों को बदनाम करने के आरोप में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

नारायण-नितेश राणे पर आरोप ?

नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिवंगत दिशा सालियान के परिवारवालों को अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने के आरोप लगे हैं.


यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का मिशन तेज, एयरफोर्स ने भरी रोमानिया की उड़ान

 

इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिशा की मां वसंती सालियान की शिकायत पर पिछले महीने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था. प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिसमें धारा 211, 500 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 शामिल हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आगे की जांच जारी है.

दिशा की मां ने खटखटाया था महिला आयोग का दरवाजा

वसंती सालियान ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) से संपर्क किया था और सालियान परिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने के लिए नारायण राणे, नितेश राणे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

इसके बाद एमएसडब्ल्यूसी ने पुलिस से दिशा सालियन की मौत के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने और इस संबंध में नारायण राणे और नितेश दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था.

एमएसडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कई ट्वीट करके बताया था कि, मालवानी पुलिस (मुंबई में) ने आयोग को बताया है कि, सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि, उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था और वह गर्भवती नहीं थी. नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिशा सालियान की मौत को लेकर कई दावे किए थे.

दिशा ने 8 जून 2020 को की थी आत्महत्या

बता दें कि, दिशा सालियन ने उपनगरीय मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से 8 जून, 2020 को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इसके छह दिन पहले राजपूत (34) उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे.


यह भी पढ़ें:  ‘Mangalore Muslims’ फेसबुक पेज के एडमिन सहित अन्य पर केस दर्ज, बुर्का विवाद के बीच जज के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here