देवबंद से मौलाना महमूद मदनी के भतीजे को चुनाव में उतारकर ओवैसी ने दिलचस्प बना दिया मुकाबला

0
816
Umer Madani Deoband Candidate
उमैर मदनी देवबंद से एआइएमआइएम के उम्मीदवार.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव दिलचस्प हो गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)ने यहां से जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भतीजे उमैर मदनी को प्रत्याशी बनाया है. ख़ास बात ये है कि इस सीट पर प्रमुख दलों ने कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है. भाजपा-सपा और बसपा ने पिछड़े और क्षत्रिय समुदाय के कैंडिडेंट उतारे हैं. उमैर के एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी होने से मुकाबला रोचक हो गया है. (Umer Madani Deoband Candidate)

देवबंद इस्लामिक शिक्षा के केंद्र के रूप में मशहूर हैं. यहां दारूल उलूम देवबंद जैसा बड़ा इदारा है. देवबंद के राजनीतिक इतिहास पर नज़र डालें तो यहां से 1977 में मुहम्मद उस्मान जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. वही एकमात्र ऐसे मुस्लिम नेता हैं, जिन्हें इस सीट से जीत मिली थी.

अभी यहां से भाजपा के कुंवर बृजेश सिंह मौजूदा विधायक हैं. भाजपा ने उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया है. साल 2017 के चुनाव में बृजेश सिंह को 1,02,244 वोट मिले थे. बसपा के माजिद अली को 72,844 और सपा के माविया अली को 55,385 वोट मिले थे. (Umer Madani Deoband Candidate)


इसे भी पढ़ें-बरेली में कांग्रेस ने खोले पत्ते, कैंट से हाजी इस्लाम बब्बू, शहर से केके शर्मा और भोजीपुरा से सरदार खां को टिकट


चूंकि 2017 के चुनाव में सपा और बसपा दोनों ने मुस्लिम कैंडिडेंट उतारे थे. इसलिए बृजेश सिंह की जीत का रास्ता आसान हो गया था. लेकिन इस बार सपा ने यहां से क्षत्रिय समाज के कार्तिकेय राणा और बसपा ने चौधरी राजेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

लिहाजा एआइएमआइएम से उमैर मदनी ही इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं. चूंकि वह देवबंद के प्रमुख घराने से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए उनके मैदान में आने से चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. (Umer Madani Deoband Candidate)

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में मौलाना महमूद मदनी ये कह भी चुके हैं कि जहां ओवैसी की पार्टी के अच्छे कैंडिडेंट हैं. वहां उनका समर्थन किया जाना चाहिए. अब चूंकि देवबंद सीट पर उनके भतीजे मैदान में हैं, तो जाहिर है कि मदनी परिवार उनकी जीत के लिए ताकत झोंकेगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here