नासिक के अनंत कान्हेरे मैदान से उद्धव ठाकरे की दहाड़, कहा- मैं बीजेपी के खिलाफ खड़ा हूं

द लीडर हिंदी : महाराष्ट्र की राजनीति चरम पर है. यहां शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को लूटनेवाले को खुलकर चुनौती दी है. उद्धव ठाकरे ने नासिक के ऐतिहासिक शहीद अनंत कान्हेरे मैदान में जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत में अंग्रेजों का गोदाम लूटा, लेकिन आज मोदी और शाह मेरे महाराष्ट्र को लूट रहे हैं, महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं, महाराष्ट्र की गरिमा को खत्म कर रहे हैं.

ठाकरे यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा- मैं उनके खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा हूं. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं उन्हें महाराष्ट्र को बर्बाद नहीं करने दूंगा, ऐसे शब्दों में कल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को लूटनेवाले दिल्लीश्वरों को चुनौती दी.नासिक के ऐतिहासिक शहीद अनंत कान्हेरे मैदान में उमड़ी भीड़ को देखने के बाद उद्धव ठाकरे ने इस लड़ाई का आह्वान किया.

अब दृढ़ निश्चय कर लीजिए. ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ का यह नारा महाराष्ट्र के कोने-कोने में गूंजना चाहिए और दिल्ली का सिंहासन हिलना चाहिए, ऐसी दहाड़ जब कल उद्धव ठाकरे ने की तो सभी शिवसैनिकों नेइस बात को गांठ बांध ली

ठाकरे की दहाड़ दिल्ली का तख्त हिला दो
बता दें कल नासिक के शहीद अनंत कान्हेरे मैदान में जनसागर उमड़ पड़ा था. इस पर गौर करते हुए उद्धव ठाकरे ने आदिशक्ति जगदंबा की प्रार्थना करते हुए कहा, आज मैं राम का यही रूप देख रहा हूं. मां दरवाजे खोलो…मां दरवाजे खोलो…दरवाजा खोलोगी या नहीं.

मौजूद भीड़ में हां की आवाज गूंज उठाी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अपनी कलाइयों में जलती मशालें पकड़ लो और पूरे महाराष्ट्र में ‘जय भवानी जय शिवाजी का नारा ऐसा गूंजे कि दिल्ली का सिंहासन कांप उठे, ऐसी दहाड़ भी कल उद्धव ठाकरे ने लगाई.

पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा बढ़ गया
बता दें मोदी का महाराष्ट्र का दौरा अब बढ़ गया है. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने दी एक और चेतावनी दी है. उन्होंने कहा अब वे पोहरादेवी भी आनेवाले हैं. एक बार महाराष्ट्र घूम कर ठीक से देख लीजिए. क्योंकि यह महाराष्ट्र ही है, जो आपको सबक सिखाएगा, जब महाराष्ट्र संकट में था, तूफान आया तो गुजरात को मदद दी गई.

मांगने के बावजूद महाराष्ट्र को एक पैसा भी नहीं दिया गया. देश के लिए मन की बात और गुजरात के लिए धन की बात, ऐसा इनका कारोबार है. वे चुनाव और वोट के लिए महाराष्ट्र को याद करते हैं. जब चुनाव आते हैं, वो महाराष्ट्र आते हैं. मणिपुर में केवल दो सीटें हैं और महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं इसीलिए वो मणिपुर नहीं जा रहे हैं, इस बात पर भी उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा.